Move to Jagran APP

'13-0 नहीं मान को बोलना चाहिए था 0-13...', कांग्रेस प्रत्‍याशी रंधावा ने नामांकन दाखिल कराते हुए CM पर ली चुटकी

गुरदासपुर से कांग्रेस उम्मीदवार सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करा दिया है। इस दौरान रंधावा ने सीएम मान पर चुटकी लेते हुए कहा कि मान को 13-0 नहीं 0-13 बोलना चाहिए था। आने वाले दिनों में सीएम खुद ही इस बात को साफ कर कर देंगे। उन्होंने कहा कि अब भाजपा अब की बार 400 पार का नारा लगाते सुनाई नहीं देती।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Fri, 10 May 2024 03:17 PM (IST)
Hero Image
कांग्रेस उम्‍मीदवार रंधावा ने सीएम पर ली चुटकी
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। लोकसभा हलका गुरदासपुर (Gurdaspur Lok Sabha Seat) से कांग्रेसी उम्मीदवार सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले रंधावा गुरदासपुर के विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा के आवास पर पहुंचे, जहां से वह नामांकन दाखिल करने के लिए जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स पहुंचे।

वहां पर उन्होंने जिला चुनाव अधिकारी विशेष सारंगल को नामांकन पत्र सौंपा। इस मौके पर विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा, अमित विज, अरुणा चौधरी, नरेश पुरी आदि मौजूद थे। विधायक तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा रंधावा के समर्थन में चुनावी बैठक की तैयारी के कारण नहीं पहुंच पाए।

पंजाब को कांग्रेस का ही है सहारा: प्रताप सिंह बाजवा

इस मौके पर विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि अगर देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाना है, नफरत का माहौल खत्म करवाना है, पंजाब को बचाना है तो कांग्रेस के अलावा कोई भी विकल्प नहीं है।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पंजाब की वह महिला जिसने 20 साल तक किया गुरदासपुर पर शासन, पढ़ें कौन हैं सुखबंस कौर भिंडर

उन्होंने दावा किया कि इस समय देश में जैसे हालात बन रहे हैं इंडिया अलायंस देश में सरकार बनाएगा। बाजवा ने कहा कि कांग्रेस देश में हर वर्ग का ध्यान रखेगी। देश की पहचान महात्मा गांधी और महात्मा बुद्ध से है। वही प्यार का संदेश पूरे देश में चलेगा, जब देश में इंडिया अलायंस की सरकार बनेगी।

रंधावा ने की पार्टी की तारीफ

उधर, रंधावा ने कहा कि उन्हें पार्टी ने जिस दिन से टिकट दी है, तभी से पूरी लीडरशिप उनके साथ चल रही है। विधायक पाहड़ा, अरुणा चौधरी, अमित विज, नरेश पुरी, प्रताप बाजवा, तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा सभी नेता उनके साथ चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में कानून व्यवस्था के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। वह संसद में पहुंचकर पंजाब और जिले की बात की करेंगे। जीत के बाद लोगों से धोखा नहीं किया जाएगा, लोगों की सभी मांगें संसद में रखी जाएगी।

रंधावा ने सीएम पर ली चुटकी

सीएम भगवंत मान के 13-0 के बयान को लेकर उन्होंने चुटकी लेते कहा कि मान ने 0-13 कहना था। आने वाले दिनों में सीएम खुद ही इस बात को साफ कर कर देंगे। उन्होंने कहा कि अब भाजपा अब की बार 400 पार का नारा लगाते सुनाई नहीं देती।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Eelection 2024: 'CM मान से लोगों का मोह भंग, पंजाब में सिर्फ अकाली दल...'; AAP पर जमकर बरसे मजीठिया

सीएम की ओर से गर्मी से बचने के लिए दस्तार पर पानी डालने के मामले में उन्होंने कहा कि दस्तार पर जूठा पानी डालकर उन्होंने पगड़ी की बेअदबी है। मुख्यमंत्री कभी भी कुछ भी कर सकते हैं। श्री अकाल तख्त साहिब को इस बात का नोटिस लेना चाहिए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।