Move to Jagran APP

PSEB Exam: पांचवीं की परीक्षा की डेटशीट जारी, प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का मिलेगा ज्यादा समय; पहला पेपर इस दिन

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से पांचवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं (PSEB Annual Exam 2024) की डेटशीट जारी कर दी गई है। बता दें परीक्षाएं 7 मार्च से 14 मार्च तक आयोजित की होंगी। परीक्षा केंद्रों के आसपास फोन रखने की अनुमति नहीं होगी। बच्चों की मिशन समर्थ के तहत फरवरी 2024 की एंड लाइन टेस्टिंग भी हो चुकी है।

By GAGANDEEP SINGH Edited By: Monu Kumar JhaUpdated: Sun, 18 Feb 2024 12:36 PM (IST)
Hero Image
PSEB Board Exam: पांचवीं की वार्षिक परीक्षा में भाग लेते बच्चे। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से पांचवीं की वार्षिक परीक्षाओं (PSEB Annual Exam 2024) के लिए डेटशीट जारी कर दी गई है। परीक्षाएं 7 मार्च से 14 मार्च तक (PSEB 5th class datesheet) आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से एक बजे तक रहेगा। परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा।

सेल्फ परीक्षा केंद्रों में होगी पांचवीं की परीक्षा

पांचवीं की परीक्षा सेल्फ परीक्षा केंद्रों में होगी। विलक्ष्ण सामर्थ्य वाले परीक्षार्थियों के प्रश्न पत्र, बुकलेट दफ्तर की ओर से नहीं भेजे जाएंगे। इनकी परीक्षा स्कूल अपने स्तर पर ही लेंगे। सेहत व शारीरिक शिक्षा विषय की प्रयोगी परीक्षा 15 मार्च को विद्यार्थियों की सुविधा के अनुसार स्कूल स्तर पर कराई जाएगी।

इस विषय के प्रश्न पत्र भी दफ्तर की ओर से नहीं भेजे जाएंगे। संबंधित स्कूलों की ओर से इस विषय में प्राप्त अंकों का रिकार्ड स्कूल स्तर पर ही रखा जाएगा ताकि आवश्यकता होने पर इसकी जांच की जा सके।

मोबाइल रखने पर पाबंदी

परीक्षा केंद्र की हद में मोबाइल फोन रखने पर पाबंदी रहेगी। केंद्र सुपरिंटेंडेंट की ओर से प्रयोगी परीक्षा के लिए सभी बच्चों को तारीख नोट कराई जानी है। प्रयोगी परीक्षा शुरू होने से तीन दिन के भीतर इसके अंक ऐप के माध्यम से बोर्ड दफ्तर को भेजने आवश्यक रहेंगे। सभी स्कूल प्रमुखों को परीक्षाओं को सुचारू ढंग से पूरा कराने की हिदायत दी गई है।

यह भी पढ़ें: शंभू बॉर्डर पर किसानों ने ट्रैक्टरों में बसा ली बस्ती, AC से लेकर टीवी-फ्रिज तक की सुविधा; सोने के लिए बेडरूम

ज्ञात रहे कि सभी बच्चों की मिशन समर्थ के तहत फरवरी 2024 की एंड लाइन टेस्टिंग कराई जा चुकी है। इसका उद्देश्य बच्चों की पंजाबी, अंग्रेजी व गणित पर पकड़ जांचना रहा था। मिशन के तहत विद्यार्थियों को भाषाओं में कम से कम पढ़ सकने और गणित के साधारण सवालों को हल करने में सक्षम बनाया गया है। यह मिशन कहां तक सफल हो पाया है, इसका पता वार्षिक परीक्षा के परिणाम से ही लग पाएगा।

पांचवीं कक्षा की डेटशीट

तारीख/दिन विषय कोड पेपर

7 मार्च/वीरवार 507 अंग्रेजी

11 मार्च/सोमवार 508 गणित

12 मार्च/मंगलवार 501 पंजाबी (पहली भाषा)

12 मार्च/मंगलवार 503 हिंदी (पहली भाषा)

12 मार्च/मंगलवार 505 उर्दू (पहली भाषा)

13 मार्च/बुधवार 509 वातावरण परीक्षा

14 मार्च/वीरवार 502 पंजाबी (दूसरी भाषा)

14 मार्च/वीरवार 504 हिंदी (दूसरी भाषा)

14 मार्च/वीरवार 506 उर्दू (दूसरी भाषा)

यह भी पढ़ें: Punjab: आय से अधिक संपत्ति के मामले में इंस्पेक्टर सेखों दंपती की हो सकती है गिरफ्तारी, इस केस में सीबीआई कर रही जांच

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।