Move to Jagran APP

Punjab Crime: लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मांगी 50 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर सुनार के दुकान पर नकाबपोश ने चलाई गोली

पंजाब (Punjab Crime) के गुरदासपुर जिले के बटाला शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। यहां एक सुनार की दुकान के बाहर नकाबपोश बदमाश ने शुक्रवार को गोली चला दी। दुकान के मालिक ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के नाम से रंगदारी मांगी गई थी और नहीं देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई थी।

By Nitish Kumar Kushwaha Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Fri, 26 Jul 2024 03:37 PM (IST)
Hero Image
बटाला में सुनार के दुकान पर लगी गोली

जागरण संवाददाता, बटाला। गुरदासपुर जिले के बटाला शहर में श्री हरगोबिंदपुर में देस राज गोल्ड स्मिथ सुनार की दुकान के बाहर एक नकाबपोश ने गोली चला दी। जिससे दुकान का बाहरी शीशा टूट गया।

जानकारी के अनुसार सुबह करीब दस बजे एक बाइक पर आए दो अज्ञात नकाबपोशों में से एक ने देस राज गोल्ड स्मिथ सुनार की दुकान के बाहर गोली चलाई और बाइक पर दोनों हमलावर फरार हो गए।

हालांकि, गोली किसी को नहीं लगी लेकिन दुकान का बाहरी शीशा टूट गया। वहीं थाना हरगोबिदपुर पुलिस कर रही मामले की जांच।

लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मांगी रंगदारी

घटना के बाद दुकान के मालिक जगदीश ने बताया कि पांच दिन पहले ही लॉरेंस बिश्नोई के नाम से फोन कर 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। जबकि मना करने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी मिली थी।

बटाला में यह कोई पहला मामला नहीं है जहां रंगदारी मांगी गई हो और ना देने पर गोलियां चली हो। आइए कुछ डेटा पर नजर डालते हैं...

28 जून 2023

28 जून की शाम को कोटली सूरत मल्ली में एक एजेंट की बंद दुकान के शटर पर बाइक सवारों ने गोलियां चलाई।

सितंबर 2023

सितंबर में 2023 अर्बन एस्टेट में एक कारोबारी से रंगदारी मांगी गई।

सितंबर 2023 में एक अन्य सुनार से रंगदारी मांगी गई थी। न देने के बाद दुकान पर गोलिया चलाई गई थी।

30 सिंतबर 2023

इस दिन शराब कारोबारी रजिंद्रा वाइन के मालिकों से रंगदारी मांगी गई। जब मना किया तो दो ठेकों को आग लगा दी गई।

7 अक्टूबर 2023

इसी तरह प्रसिद्ध सुनार नवीन लूथरा से 7 अक्टूबर को 50 लाख की रंगदारी मांगी गई। न देने के बाद 28 अक्टूबर की रात उसकी कोठी पर रात मे गोलियां चलाई गई।

8 जुलाई 2024

8 जुलाई को बस अड्डे के बाहर इमीग्रेशन सेंटर के बाहर गोलियां चलाई गई।

24 जुलाई 2024

24 जुलाई को नरेश ज्वेलर्स पर रंगदारी को लेकर गोलियां चलाई गई।

26 जुलाई 2024

आज 26 जुलाई को श्री गरगोबिंदपुर में सुनार की दुकान पर गोलिया चलाई गई हैं।

यह भी पढ़ें: अमृतपाल के साथी गुरिंदर सिंह औजला को HC से नहीं मिली राहत, फिर टली सुनवाई; NSA के तहत डिब्रूगढ़ जेल में हैं बंद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।