पंजाब में डेंगू-चिकनगुनिया का कहर जारी, गुरदासपुर में आंकड़ों ने छुआ दोहरा शतक; लक्षण-बचाव के ये हैं उपाय
Dengue-Chikungunya Case Increase पंजाब के गुरदासपुर में डेंगू और चिकनगुनिया का कहर जारी है। यहां पर अब तक डेंगू के 233 केस सामने आ चुके हैं। जबकि चिकनगुनिया के 41 मामले हो चुके हैं। यदि डेंगू की बात की जाए तो बटाला में सबसे अधिक 78 केस पाए जा चुके हैं। डॉक्टरों के अनुसार डेंगू के चपेट में आने के बाद मरीज पूरी तरह से कमजोर हो जाते हैं।
By Sunil KumarEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Sat, 07 Oct 2023 03:16 PM (IST)
रवि कुमार, गुरदासपुर। Dengue & Chikungunya Case Increase In Punjab: जिले में डेंगू का कहर जारी है। आए दिन डेंगू के करीब 15 से 20 नए मामले सामने आ रहे हैं। जिससे डेंगू (Dengue Case) का आंकड़ा दोहरे शतक से पार हो चुका है। जबकि चिकनगुनिया के मामलों ने भी सेहत विभाग को चिंता में डाला हुआ है। उधर सेहत विभाग की ओर से भी डेंगू और चिकनगुनिया (Chikungunya) को रोकने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही इससे बचाव संबंधी भी लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
गौरतलब है कि जिले में अब तक डेंगू के 233 केस सामने आ चुके हैं। जबकि चिकनगुनिया के 41 मामले हो चुके हैं। यदि डेंगू की बात की जाए तो बटाला (Batala) में सबसे अधिक 78 केस पाए जा चुके हैं। डॉक्टरों के अनुसार डेंगू के चपेट में आने के बाद मरीज पूरी तरह से कमजोर हो जाते हैं। ऐसे में खान-पान व समुचित इलाज ही एक मात्र बेहतर स्वास्थ्य का उपाय है।
डेंगू के अब तक इतने सामने आ चुके मामले
ब्लॉक/मामलेबटाला-78गहुरदापुर-59
दीनानगर-3धारीवाल में-3कादियां-1रणजीत बाग रुरल ब्लॉक-12बहरामपुर-11दोरांगला-17नौशहरा मज्झा सिंह-11कलानौर-2काहनूवान-21भाम -2भुल्लर-2ध्यानपुर-2फतेहगढ़ चूड़ियां-2यह भी पढ़ें: NOC से रजिस्ट्री करवाने का मामला फर्जी: केस दर्ज होने के बाद रजिस्ट्री लिखने वाले गायब, CM से कार्रवाई की मांग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।