Move to Jagran APP

Gurdaspur News: स्कूल बस के नीचे दबकर कुत्ते की हुई मौत, मालिक ने कर दिया हथियार से हमला

Gurdaspur News गांव हरचोवाल में स्कूली बस बच्चों को सुबह स्कूल ले जा रही थी। तबही अचानक दो कुत्ते बस के आगे आ गए। इनमें से एक कुत्ता बस के नीचे आने से मारा गया। इससे गुस्साए कुत्ते के मालिक ने स्कूली बस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Tue, 07 Feb 2023 01:33 PM (IST)
Hero Image
जीआरपी-बस के बाहर हथियार लेकर खड़ा आरोपित।
गुरदासपुर, जागरण संवाददाता। गुरदासपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गुरदासपुर के गांव हरचोवाल में स्कूल की बस पर एक आदमी ने हमला कर दिया। हमले के पीछे की वजह उसके पालतू कुत्ते का बस के नीचे आ जाना था। दरअसल, सुबह के समय बच्चों को स्कूल ले जा रही बस के नीचे एक कुत्ता आ गया। इससे गुस्साए कुत्ते के मालिक ने स्कूली बस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया।

इस दौरान बस में बैठे बच्चे डर के मारे रोने लगे। बस के ड्राइवर ने इस घटना की पूरी वीडियो बना ली, जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस घटना के बाद बच्चों के परिजनों ने थाना हरचोवाल में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपित की पहचाने के प्रयास में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें-Punjab Politics: पार्टी जो एक्शन लेना चाहे ले ले..कांग्रेस के कारण बताओ नोटिस पर परनीत कौर का करारा जवाब

अचानक बस के सामने दो कुत्ते आ गए

गांव हरचोवाल में स्कूल की बस बच्चों को सुबह स्कूल ले जा रही थी। बस के ड्राइवर का कहना है कि इस दौरान अचानक दो कुत्ते बस के आगे आ गए। इनमें से एक कुत्ता बस के नीचे आने से मारा गया।

यह भी पढ़ें-Punjab News: BSF ने अमृतसर जिले के राजाताल गांव में एक और ड्रोन को बनाया निशाना, जवानों ने खेतों से किया बरामद

तेजधार हथियार से बस पर किया वार

इस पर कुत्ते का मालिक तैश में आ गया और तेजधार हथियार के बल पर बस रोक ली। इसके अलावा उसने तेजधार हथियार से बस पर वार भी किया।

गांव के लोगों ने आरोपित को रोका

यह सब देखकर बच्चे बुरी तरह से सहम गए और रोने लगे। गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मुश्किल से आरोपित को ऐसा करने से रोका लिया।

यह भी पढ़ें-Ludhiana News: मोबाइल झपटमारों को ग्रामीणों ने पकड़ा, अर्धनग्न कर की पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।