Punjab News: पंजाब में पाकिस्तान भेज रहा हथियार, BSF ने सीमा पर बरामद किया जखीरा, ड्रोन भी मार गिराया
Punjab News पाकिस्तान में एक ओर खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल सिंह को पकड़ने में पुलिस जुटी हुई है वहीं दुसरी ओर पाकिस्तान ड्रोन के जरिए राज्य में हथियार भेज रहा है। शुक्रवार को बीएसएफ ने सीमा पर हथियारों का जखीरा बरामद किया।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Fri, 24 Mar 2023 09:48 AM (IST)
गुरदासपुर, एएनआई। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। कभी जम्मू-कश्मीर को कभी पंजाब में ड्रोन के जरिए पाकिस्तान घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। अब शुक्रवार को पंजाब में भारत-पाक सीमा पर एक बार फिर से घुसपैठ की कोशिश की गई।
जानकारी के मुताबिक बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के अधीन आती 89 बटालियन की बीओपी में मेतला पर तैनात जवानों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन को दिखा जिसके बाद हरकत में आए बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी फायरिंग के बाद पाकिस्तानी ड्रोन वापस लौट गया।
पाकिस्तान ने की ड्रोन से घुसपैठ
24 मार्च को लगभग पंजाब के गुरदासपुर, मेटला के क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले एक ड्रोन का पता लगाया। इस ड्रोन को गिराने के लिए जवानों ने इस पर फायरिंग भी की।बीएसएफ ने दी जानकारी में बताया कि ड्रोन पाक सीमा से आया था और पंजाब में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। बता दें कि पाकिस्तान लगातार ड्रोन से भारतीय क्षेत्र में अवैध हथियार और नशे का सामान पहुंचाने की कोशिश करता रहता है।
बीएसएफ ने बरामद किया हथियारों का जखीरा
बीएसएफ के जवानों ने इस पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। गहन क्षेत्र में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान, बीएसएफ के जवानों ने एक पैकेट बरामद की। इस पैकेट को पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ कर रहे ड्रोन ने यहां गिराया था। इस पैकेट में 5 पिस्तौल, 10 पिस्टल मैगजीन, 9 एमएम के 71 राउंड और .311 लिखे 20 गोला-बारूद थे।On 24th Mar at about 0228 hrs, BSF troops deployed along Indo-Pakistan border in area of Metla, Sector Gurdaspur, Punjab detected a drone infiltrating into Indian territory from Pakistan side, and subsequently fired upon the rogue drone: BSF pic.twitter.com/y3hALaDfwO
— ANI (@ANI) March 24, 2023
पाकिस्तान ने सीमा पार से भारत में अपनी साजिश को पूरा करने के लिए लगातार अवैध हथियार मुहैया करा रही है। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के फरार होने के बाद से ही जहां पंजाब पुलिस ने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है, तो वहीं पाक ड्रोन के जरिए हथियार पहुंचा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।