Gurdaspur: शराब के नशे में बेसुध पड़े नजर आ रहे कार्यकारी खजाना अधिकारी, वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड
Punjab गुरदासपुर में कार्यकारी खजाना अधिकारी के पद पर तैनात दफ्तर के पास खोखे में शराब के नशे में बेसुध पड़े होने की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने संज्ञान लिया है। ड्यूटी के दौरान गैर जिम्मेदाराना आचरण करते पाया गया है जिसके चलते उसे तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है।
By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Fri, 21 Jul 2023 03:46 PM (IST)
गुरदासपुर, जागरण संवाददाता: गुरदासपुर कार्यालय में बतौर कार्यकारी खजाना अधिकारी तैनात सुपरिंटेंडेंट ग्रेड-2 की दफ्तर के पास स्थित खोखे में शराब के नशे में बेसुध पड़े होने की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग ने उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
कार्यकारी खजाना अधिकारी मोहन दास दफ्तर के बाहर स्थित खोखे में शराब के नशे में बेसुध मिला था। खोखा उसके करीबी दोस्त का बताया जाता है, जो खजाना दफ्तर के बाहर पेंशन आदि की फाइलें तैयार करता है। किसी ने उसका खोखे में बेसुध पड़े का वीडियो बना लिया।
वीडियो बनाने वाला उसकी पहचान भी उजागर करता हुआ सुनाई देता है। हालांकि वीडियो करीब एक सप्ताह पुराना बताया जाता है, लेकिन इसके इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदेश सरकार के वित्त विभाग के उच्चाधिकारियों ने इसका संज्ञान लेते हुए उसे सस्पेंड कर दिया।
ड्यूटी पर गैर जिम्मेदाराना आचरण पर सस्पेंड
वित्त विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि कार्यकारी जिला खजाना अधिकारी गुरदासपुर मोहन दास ड्यूटी के दौरान गैर जिम्मेदाराना आचरण करते पाया गया है, जिसके चलते उसे तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है। उसे आरोप पत्र अलग से जारी किया जा रहा है। सस्पेंशन के दौरान उसका हेडक्वार्टर जिला खजाना दफ्तर जालंधर बनाया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।