Move to Jagran APP

बटाला में तीन जगहों पर रेल रोको धरना

किसान मजदूर यूनियन माझा आढ़तिया एसोसिएशन बटाला और किसान मजदूर यूनियन जोन राम थंमन द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बटाला में रेलवे स्टेशन डीलक्स पुली सहित तीन जगह रेलवे ट्रैक पर धरना दिया गया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 18 Feb 2021 04:56 PM (IST)Updated: Fri, 19 Feb 2021 06:45 AM (IST)
बटाला में तीन जगहों पर रेल रोको धरना

संवाद सहयोगी, बटाला : किसान मजदूर यूनियन माझा, आढ़तिया एसोसिएशन बटाला और किसान मजदूर यूनियन जोन राम थंमन द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बटाला में रेलवे स्टेशन, डीलक्स पुली सहित तीन जगह रेलवे ट्रैक पर धरना दिया गया। किसान मजदूर यूनियन माझा के प्रधान गुरमुख सिंह, बचित्र सिंह भिदर, प्रेस सचिव सुखजीत सिंह हरदोझंडे, एडवोकेट सतनाम सिंह चीमा, आढ़तिया एसोसिएशन के प्रधान मनबीर सिंह रंधावा,जत्थेदार गुरविदर सिंह जोली, बलजीत सिंह कालानंगल,हरजिदर सिंह हरूवाल, पाल सिंह हरदोझंडे आदि नेताओं ने कृषि कानूनों को रद करने की मांग की। इस मौके पर बापू गुरबचन सिंह चाहल, कवलजीत सिंह शाहवसन सिंह, रमेश पप्पू, साबी भूल्लर, सुबेग सिंह,जसविदर सिंह, परमजीत सिंह वड़ैच, लखविदर सिंह सरूपवाली, ज्ञानी दविदर सिंह, गुरनाम सिंह, अवतार सिंह, महिदर सिंह आदि उपस्थित थे। डीलक्स पुली पर 40 गांवों के किसान पहुंचे

किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष जॉन राम थंमन की तरफ से बटाला के रेलवे ट्रेक नजदीक डीलक्स पुली पर 12 बजे से चार बजे तक धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर प्रधान हरविदर सिंह, हरभजन सिंह वैरोनंगल, गुरविदर सिंह जगजीवन सिंह, बाबा शीतल सिंह,सतनाम सिंह नागरा व सैकड़ों की संख्या में किसान थे। यहां करीब 40 गांवों के किसान पहुंचे थे। प्रदर्शन के दौरान यहां करीब एक घंटे तक वाहनों का जाम लगा रहा। मौके पर ट्रैफिक पुलिस ने पहुंचकर जाम को हटाया। रास्ते के बीच में किसानों द्वारा लगाए गए ट्रैक्टर को हटवाया गया। अभी ट्रेनों का चलना है बंद, नहीं हुई कोई परेशानी : स्टेशन मास्टर

बटाला रेलवे स्टेशन के मास्टर अंग्रेज ने बताया कि अभी पूरे माझा जोन में ट्रेनें बंद है। अभी कोई ट्रेनें नहीं चल रही हैं। इसके उपरांत स्टेशन पर कोई यात्री भी नही है। किसानों द्वारा रेल रोको धरना प्रदर्शन में किसी भी तरह की कोई परेशानी नही हुई है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.