Move to Jagran APP

बारिश में भी रेलवे स्टेशन पर डटे रहे किसान

कुल हिद संयुक्त किसान मोर्चा जिला गुरदासपुर का रेलवे स्टेशन पर लगा पक्का किसान मोर्चा 95वें दिन में शामिल हो गया है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 03 Jan 2021 10:05 PM (IST)Updated: Sun, 03 Jan 2021 10:05 PM (IST)
बारिश में भी रेलवे स्टेशन पर डटे रहे किसान

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : कुल हिद संयुक्त किसान मोर्चा जिला गुरदासपुर का रेलवे स्टेशन पर लगा पक्का किसान मोर्चा 95वें दिन में शामिल हो गया है। रविवार को बारिश के बीच भी रेलवे स्टेशन पर दिन रात मोर्चा लगाई बैठे किसानों, मजूदूरों ने भीषण सर्दी को दरकिनर कर लगातार भूख हड़ताल कर संघर्ष की मशाल को जगमगाए रखा।

किसान नेताओं ने तीक्ष्ण सूद के गलत बयान की निदा करते हुए कहा कि दिल्ली का किसान मोर्चा सैर सपाटा केंद्र नहीं है। वहां रोज संघर्ष दौरान हो रही मौतें इस संघर्ष की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। किसान नेताओं ने बीजेपी लीडरशिप द्वारा संघर्ष को खत्म करने के लिए झूठे पर्चे दर्ज करवाने व पंजाब सरकार के दोहरे किरदार की निदा की।

भूख हड़ताल का नेतृत्व त्रिलोक सिंह, मक्खन कोहाड़ और लखविदर सिंह सोहल ने की। किसान नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार को अपना काला कानून वापस लेना ही होगा। किसान खाली हाथ दिल्ली से वापस नहीं लौटेंगे। वे अपना हक लेकर ही वापस लौटेंगे। चाहे जितने दिन मर्जी लग जाएं। इस मौके पर अमरजीत सिंह, बलजिदर सिंह, अमरजीत शास्त्री, अमरजीत सिंह सैनी, कपूर सिंह, अविनाश सिंह, जगीर सिंह, पलविदर सिंह, सुभाष दीवाना, महिदर सिंह, सुखजिदर सिंह, सुखदेव सिंह, जोगिदर घराला आदि उपस्थित थे। ग्राम पंचायत अठवाल ने दिया समर्थन

संवाद सहयोगी, कलानौर : गांव अठवाल के सरपंच रजिदर ंसिह के नेतृत्व में पंचायत सदस्यों व गणमान्यों के अलावा किसान नेताओं की बैठक हुई। इस दौरान ग्राम पंचायत ने किसान आंदोलन का समर्थन किया।

उन्होंने कहा कि ये काले कानून किसान, मजदूर व व्यापारी वर्ग के लिए अति घातक साबित होंगे। केंद्र सरकार इसे तुरंत वापस लें। पहले ही प्राकृतिक आपदाओं के चलते किसान आर्थिक तौर पर कमजोर हो चुका है, जिससे किसान वर्ग पहले ही आत्महत्या के रास्ते पर चला हुआ है। अब केंद्र सरकार किसानों के सब्र की परीक्षा ले रही है। इस मौके पर डा. गुरविदर सिंह समरा, चरणजीत सिंह, जोगिदर सिंह, सोनू रियाड़, प्रितपाल सिंह, नंबरदार शरणजीत सिंह, हरजीत सिंह, कुलदीप सिंह आदि उपस्थित थे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.