बर्फीली हवाएं और कड़ाके की ठंड...तब भी नापाक वार को नारी शक्ति कर रही तार-तार; बॉर्डर पर पाक को मुंहतोड़ जवाब दे रहीं महिला जवान
पाकिस्तान से सटी गुरदासपुर सेक्टर का एक बॉर्डर आब्जर्विंग पोस्ट (BOP)। न्यूनतम तापमान पांच डिग्री और अधिकतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहता है लेकिन बर्फीली बयार के बीच भी बीएसएफ की महिला जवान मुस्तैदी से तैनात रहती हैं। उनके हाथों में आधुनिक हथियार नाइट विजन कैमरे और दूरबीन होते हैं। महिला कांस्टेबल कहती हैं कि वे बॉर्डर पर ही पूजा और उपासना करती हैं।
महिंदर सिंह अर्लीभन्न, गुरदासपुर। Punjab News: स्थान पाकिस्तान से सटी गुरदासपुर सेक्टर का एक बॉर्डर आब्जर्विंग पोस्ट (BOP)। न्यूनतम तापमान पांच डिग्री और अधिकतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस। कभी धीरे तो कभी तेज चल रही बर्फीली बयार से हड्डियों तक को कंपा देने वाली ठंड।
घने कोहरे में तो स्थिति और विकट हो जाती है। ऐसे कठिन हालात में भी सीमा सुरक्षा बल (BSF के जवान देश की रक्षा के लिए ‘दीवार’ बनकर अडिग खड़े रहते हैं।
बॉर्डर पर रानी लक्ष्मीबाई की तरह खड़ी हैं महिला प्रहारी
इन जवानों में महिला (Women Soilders) प्रहरी भी हैं, जो दुश्मनों को धूल चटाने की भावना लिए झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की तरह पूरी सतर्कता से मोर्चे पर तैनात रहती हैं। फर्क इतना है कि उनके हाथों में बरछी, तीर और कटार नहीं, ब्लकि आधुनिक हथियार, नाइट विजन कैमरे और दूरबीन होते हैं।
पंजाब से सटी भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan Border) की करीब 550 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा छह जिलों गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, पठानकोट, फाजिल्का और फिरोजपुर जिले से गुजरती है।
पाकिस्तानी आतंकी हर समय करते हैं नापाक हरकतें
सीमा के पास ही रावी दरिया भी बहता है। ऐसे में पाकिस्तानी आतंकी और तस्कर हर समय भारत में हथियार, हेरोइन और अन्य नशीला पदार्थ भेजने की ताक में रहते हैं। इतना ही नहीं, आतंकी और आत्मघाती हमलावर भी हमेशा घुसपैठ का प्रयास करते हैं।
वे ठंड,कोहरा और वर्षा का फायदा उठाकर अपने नापाक इरादों को पूरा करने के प्रयास में लगे रहते हैं। अब ड्रोन भी हथियार व मादक पदार्थ पहुंचाने का अहम जरिया बन गए हैं।हालांकि, बीएसएफ जवान एंटी ड्रोन सिस्टम के जरिये ड्रोन को गिरा देते हैं, लेकिन कोहरे में ड्रोन को रोकना अभी भी चुनौती बना है। वर्षा के दिनों में रावी दरिया में आई बाढ़ के पानी का फायदा उठाकर भी देश के दुश्मन नापाक हरकत करने की कोशिश करते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।