श्री ध्यानपुर धाम मंदिर के सेवादार से मांगी गई 1 करोड़ की रंगदारी, फोन करने वाले ने खुद को बताया गैंगस्टर हैरी चट्ठा
बटाला में श्री ध्यानपुर धाम मंदिर के मुख्य सेवादार जगदीश राज से विदेशी नंबर से गैंगस्टर हैरी चट्ठा के नाम पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी नहीं देने पर मुख्य सेवादार के परिवार की जान को खतरा बताया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। धमकी भरा यह फोन 20 अगस्त को आया था।
जागरण संवाददाता, बटाला। कारोबारियों से रंगदारी मांगने की धमकियां अब मंदिरों के सेवादारों तक पहुंच गई हैं। अब श्री ध्यानपुर धाम मंदिर के मुख्य सेवादार से फोन पर विदेशी नंबर से गैंगस्टर हैरी चट्ठा के नाम पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है।
रंगदारी नहीं देने पर मुख्य सेवादार के परिवार की जान को खतरा बताया गया है। उधर, थाना कोटली सूरत मल्ली पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
20 अगस्त को आया था धमकी भरा फोन
पुलिस थाना कोटली सूरत मल्ली को दी शिकायत में ध्यानपुर धाम मंदिर के मुख्य सेवादार जगदीश राज ने बताया कि 20 अगस्त को वह मंदिर परिसर में थे। सुबह करीब साढे आठ बजे उनके फोन पर मोबाइल से एक कॉल आई और कॉल करने वाले ने अपने आप को हैरी चट्ठा बताया।फोन पर कॉल में हैरी चट्ठा ने जगदीश राज को कहा कि वह एक करोड़ रुपये उसे रंगदारी दे नहीं तो उसके परिवार को नुकसान किया जाएगा। धमकी देने के बाद आरोपित ने कॉल काट दी। इसके बाद फिर कॉल कर एक करोड़ की मांग की गई और परिवार को नुकसान की धमकी दी गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई
25 अगस्त को शाम 7:17 बजे मोबाइल नंबर 97537-37885 से फोन कर हैरी चट्ठा ने कहा कि उसे एक करोड़ रुपये दे दो नहीं तो जगदीश के बेटे और परिवार को गोलियां मार दी जाएंगी। कोटली सूरत मल्ली पुलिस के थाना प्रभारी मनबीर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर गैंगस्टर हैरी चट्ठा के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।यह भी पढ़ें- Pathankot News: बॉर्डर से सटे गांव में दिखे संदिग्ध, सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर चप्पा-चप्पा खंगाला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।