Move to Jagran APP

गोल्डन स्कूल विद्यार्थियों को देगा सुपर स्पेशएलिटी सुविधाएं

हनुमान चौक स्थित गोल्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सत्र 2021-22 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 12 Mar 2021 05:39 PM (IST)
Hero Image
गोल्डन स्कूल विद्यार्थियों को देगा सुपर स्पेशएलिटी सुविधाएं

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : हनुमान चौक स्थित गोल्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सत्र 2021-22 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। काबिलेजिक्र है कि गोल्डन स्कूल इस वर्ष से सीबीएसई मान्यता लागू हो चुकी है। स्कूल को कक्षा नर्सरी से 12वीं सीनियर सेकेंडरी स्तर तक की सीबीएसई से मान्यता मिल चुकी है।

गोल्डन ग्रुप के चेयरमैन डा. मोहित महाजन ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए बेहद संतोष व खुशी हो रही है कि इस वर्ष के लिए गोल्डन स्कूल में दाखिला प्रक्रिया बेहद अनुशासित ढंग से शुरू हो चुकी है। स्कूल में अन्य सीबीएसई स्कूलों के विद्यार्थी भी अपने माता- पिता के साथ गोल्डन स्कूल में दाखिला लेने के लिए पहुंच रहे हैं। दाखिला सीटों के लिए संख्या सीमित रहेगी। शिक्षा में अच्छा व बढि़या स्कोर लेने वाले छात्रों को पहल दी जाएगी। डा. महाजन ने बताया कि बहुत ही कम दाखिला फीस होने से बच्चों व उनके माता पिता का गोल्डन में अपने बच्चों को दाखिला करवाने का रुझान दिखाई दे रहा है। डा. मोहित महाजन ने स्कूल के प्रिसिपल जतिदर गुप्ता की उपस्थिति में यह भी बताया कि लगभग एक वर्ष से गोल्डन स्कूल में बच्चों को उच्च कोटि की सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्कूल के ढांचे में बेहद नवीनीकरण सौंदर्यकरण व मूलभूत सुविधाओं को तेज गति से किया गया। इससे स्कूल की सुंदरता व क्वालिटी युक्त शिक्षा के लिए किए गए मैनेजमेंट के प्रयासों को कतई नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। बच्चों के लिए बेहद सुरक्षित व सुंदर स्वीमिग पूल रहेगा, जिसमें बच्चे बेहद गर्मी में स्विमिग का आनंद उठा सकेंगे। स्कूल में खिलाड़ियों के लिए भी खेल की सुविधा भी है। सभी क्लासों में एयर कंडीशन व उनकी फ्लोरिग व रोशनियों से युक्त रुफ सीलिग भी विद्यार्थियों को बेहद सुविधापूर्वक शिक्षा लेने में सहायक होगी। स्कूल के विद्यार्थियों के लिए आरओ युक्त पानी व उनकी सेहत के ध्यान में रखते हुए बेहद हाइजैनिक बाथरुमस लड़कों व लड़कियों के लिए अलग प्रबंध किए गए हैं। अटल लैब पूरी तरह से साइटिफिक आइडियास को ध्यान में रखकर तैयार हो रही है। सुंदर लाइब्रेरी भी तैयार की गई है। पूरा परिसर सीसीटीवी कैमरों से युक्त

प्रिसिपल जतिदर गुप्ता ने बताया कि स्कूल का पूरा परिसर सीसीटीवी कैमरों से युक्त है। बच्चों द्वारा स्कूल में पहुंचने के लिए प्रयोग किए जाने वाले टू व्हीकल्स के लिए भी बेहद अत्याधुनिक पार्किग का भी निर्माण किया गया है। बच्चों में प्रतिभा की परख के लिए एक बेहद हाइटैक आनलाइन एलईडी स्क्रीन युक्त सुंदर स्टेज से लैस करीब 200 छात्रों के बैठने की क्षमता युक्त आडीटेरियम हाल का भी निर्माण किया गया है। विद्यार्थियों के लिए सुविधाजनक साइंस लैब, फिजिक्स लैब, केमिस्ट्री लैब, बायो लैब, मैथस लैब, लैगवेंज लैब, कंप्यूटर लैबस के साथ साथ आर्ट रूम, डांस रूम, डाइनिग रूम, स्पोट्स रूम, म्यूजिकल रूम, डाल रूम का विशेष प्रबंध किया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।