Gurdaspur Crime: दहेज के लिए मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाला, पति सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज
पंजाब के गुरदासपुर में दहेज के लिए मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाल दिया। आरोप में पति सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं दूसरे मामले में घर में पड़ी अलमारी के ताले तोड़कर सोने के गहने और नकदी चोरी कर लिए गए।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Tue, 14 Mar 2023 10:48 AM (IST)
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर: थाना धारीवाल पुलिस ने दहेज के लिए मारपीट कर विवाहिता को घर से निकालने के आरोप में पति सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। किरण पुत्री अश्वनी कुमार निवासी गली जसवंत राय धारीवाल ने बताया कि उसकी शादी 12 अक्टूबर 2019 को आरोपित विनोद कुमार निवासी डेरा बाबा नानक के साथ हुई थी।
शादी के बाद से उसका पति विनोद कुमार, ससुर नानक चंद और सास प्रवीण कुमारी दहेज के लिए उसे परेशान करने लगे। दहेज की मांग पूरी न होने पर आरोपितों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। अब वह अपने मायके घर रह रही है। मामले के जांच अधिकारी एसआइ दविंदर सिंह ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
घर में पड़ी अलमारी के ताले तोड़ कर सोने के गहने और नकदी चोरी
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर: जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रोजाना चोर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन जिला पुलिस उन्हें पकड़ने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। अब चोरों ने मोजोवाल मोहल्ला कलानौर स्थित घर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर सोने के गहने व नकदी चुरा ली। रमेश कुमारी पत्नी लेट राजपाल निवासी मोजोवाल मोहल्ला ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ घर को ताले लगाकर डेरा बाबा नानक स्थित चर्च गई थी।शाम को घर लौटने पर देखा कि कमरे में पड़ी अलमारी की लोहे की कुंडी टूटी पड़ी थी। अलमारी से सोने के दो टाप्स और सात हजार रुपए की नकदी चोरी हो गई थी। थाना कलानौर के एएसआइ निर्मल सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उनकी पहचान कर ली जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।