Move to Jagran APP

Gurdaspur News: हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा शहर, शोभा यात्रा में निकाली गई झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर माई का मंदिर तालाब से शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें सभी हिंदू संगठनों से संबंधित नेता व शिवसेना बाल ठाकरे के प्रमुख हरविंदर सोनी शामिल हुए। भगवान शिव का स्वरूप धारण किए कलाकारों ने तांडव भी किया।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Fri, 17 Feb 2023 05:24 PM (IST)
Hero Image
हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा शहर, शोभा यात्रा में निकाली गई झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र
गुरदासपुर, संवाद सहयोगी :  महाशिवरात्रि पर्व को लेकर माई का मंदिर तालाब से शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें सभी हिंदू संगठनों से संबंधित नेता व शिवसेना बाल ठाकरे के प्रमुख हरविंदर सोनी शामिल हुए। भगवान शिव का स्वरूप धारण किए कलाकारों ने तांडव भी किया।

पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध

इस शोभायात्रा में दिलचस्प बात यह रही कि कांग्रेस के विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा, पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन के चेयरमैन रमन बहल, नगर कौंसिल के प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा, व्यापार मंडल के प्रधान दर्शन महाजन सहित बड़ी संख्या में शहर के लोग इसमें शामिल हुए। शोभायात्रा को लेकर पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न पकवानों के लंगर

शोभा यात्रा माई का मंदिर तालाब से आरंभ होकर गीता भवन रोड, हनुमान चौक, तिब्बड़ी चौंक, संगलपुरा रोड, मंडी चौक, जहाज चौक, डाकखाना चौक, जीटी रोड आदि से होते हुए वापिस आरंभिक स्थान पर जाकर समाप्त हुई। शोभायात्रा का जगह जगह पर भव्य स्वागत किया गया, जबकि श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न पकवानों के लंगर भी लगाए गए। शोभायात्रा के दौरान लड़कियां कलश लेकर चल रही थी, जबकि विभिन्न निकाली गई झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस दौरान शिव भजनों की ताल पर शिवभक्त झूमते रहे। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।