पाकिस्तानी दुल्हनिया को भारत सरकार ने दिया 45 दिन का वीजा, वाघा के रास्ते आज पहुंचेगी ससुराल
भारत सरकार ने कराची निवासी अजमत इस्माइल खान की 21 वर्षीय बेटी जावरिया खानम को भारत का 45 दिन का वीजा दिया है। वह कल सुबह वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत में प्रवेश करेंगी। जहां उनके मंगेतर समीर खान और होने वाले ससुर अहमद कमाल खान यूसुफजई उनका स्वागत करेंगे समीर खान और उनके पिता यूसुफजई ने बताया कि में वे सोमवार को कोलकाता से कादियान आये हैं।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Mon, 04 Dec 2023 09:55 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बटाला। भारत सरकार ने कराची निवासी अजमत इस्माइल खान की 21 वर्षीय बेटी जावरिया खानम को भारत का 45 दिन का वीजा दिया है। वह कल सुबह वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत में प्रवेश करेंगी। जहां उनके मंगेतर समीर खान और होने वाले ससुर अहमद कमाल खान यूसुफजई उनका स्वागत करेंगे समीर खान और उनके पिता यूसुफजई ने बताया कि में वे सोमवार को कोलकाता से कादियान आये हैं।
वाघा के रास्ते भारत आएगी दुल्हन
उन्होंने कहा कि वाघा बॉर्डर से वह आज श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगे। कुछ ही दिनों में समीर और जावेरिया खानम की शादी हो जाएगी, जिसके बाद जावरिया दीर्घकालिक वीजा के विस्तार के लिए आवेदन करेगा।