Nijjar Murder Case: निज्जर हत्याकांड में सुंडल गांव का कर्णप्रीत सिंह गिरफ्तार, परिजनों ने कुछ भी बोलने से किया इंकार
आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हुई हत्या (Nijjar murder case) के आरोप में कनाडा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी बटाला के गांव सुंडल का रहने वाला कर्णप्रीत सिंह है। कर्णप्रीत सिंह को लेकर गांव के लोगों को कहना है कि वो नेक दिल इंसान है लेकिन सामने आने से लोग कतरा रहे हैं।
जागरण संवाददाता, बटाला। कनाडा में मारे गए आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर के हत्या के आरोप में पकड़े गए तीन आरोपितों में बटाला के गांव सुंडल थाना घनिए के बांगर निवासी 29 वर्षीय कर्णप्रीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह भी शमिल है। कर्णप्रीत सिंह की दो बहने भी विदेश में रहती हैं, जबकि पिता किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सर्गरम सदस्य हैं और शंभू बॉर्डर पर लगे हुए धरने में शामिल हैं।
निज्जर हत्याकांड में पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, कर्णप्रीत सिंह (Karnpreet Singh) अपने पिता सुखदेव सिंह के साथ दुबई में साल 2016 से 2020 तक ट्रक ड्राइवर भी रहा है। 12वीं कक्षा पास कर्णप्रीत सिंह करीब डेढ़ साल पहले ही कनाडा गया था और एडमोनटन में रह रहा था, जिसे कनाडा पुलिस ने हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में गिरफ्तार किया है, जिसकी जानकारी कर्णप्रीत के परिवार को मिल गई है।
ये भी पढ़ें: Punjab News: सिप्पी सिद्धू हत्याकांड में कल्याणी सिंह के खिलाफ CBI अदालत में आरोप तय, हत्या की साजिश रचने का चलेगा केस
लेकिन परिजन इस मामले में कुछ भी बोलने से मना कर रहे हैं। हालांकि कर्णप्रीत पर किसी प्रकार का कोई केस दर्ज नहीं हैं और गांव वाले उसे अच्छा और नेक इंसान बताते हैं लेकिन सामने आने से कतरा रहे हैं।
कर्ण प्रीत सिंह के पारिवारिक सदस्य
कर्ण प्रीत सिंह के पिता सुखदेव सिंह, मान बलविंदर कौर, बहन हरमनप्रीत कौर और बहन नवनीत कौर शादी शुदा हैं। कर्णप्रीत सिंह के पिता सुखदेव सिंह, मां पलविंदर कौर, बहन हरमनप्रीत कौर और बहन नवनीत कौर शादीशुदा हैं।ये भी पढ़ें: Punjab News: पटियाला में परनीत कौर के कार्यक्रम में किसानों ने खोला मोर्चा, भगदड़ में एक की मौत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।