Lok Sabha Election 2024: पंजाब के गुरदासपुर से किस पर लगाएं दांव? दमदार उम्मीदवार की तलाश में जुटे सभी राजनीतिक दल
Lok Sabha Election 2024 पंजाब के गुरदासपुर में इस समय स्थिति बेहद पेचीदा बनी हुई हैPunjab Lok Sabha Election 2024 लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर में पहली बार ऐसी अजीबोगरीब स्थिति बनी है किस भी राजनीतिक पार्टियां जिताऊ व दमदार उम्मीदवार की तलाश में हैं। किसी भी पार्टी के पास चुनाव में उतारने के लिए पहले से तय कोई बड़ा चेहरा नहीं है।
सुनील थानेवालिया, गुरदासपुर। Punjab Lok Sabha Election 2024: साल 1952 में अस्तित्व में आए लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर में पहली बार ऐसी अजीबोगरीब स्थिति बनी है किस भी राजनीतिक पार्टियां जिताऊ व दमदार उम्मीदवार की तलाश में हैं। किसी भी पार्टी के पास चुनाव में उतारने के लिए पहले से तय कोई बड़ा चेहरा नहीं है।
यही कारण है कि कई दावेदार होने के बावजूद भाजपा, कांग्रेस व आप में और आप आप कांग्रेस शिअद, भाजपा में मजबूत उम्मीदवार की तलाश कर रही है।
गठबंधन की उम्मीद में शिअद अभी प्रत्याशी तय नहीं कर पा रहा है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान गुरदासपुर में भाजपा से सनी देओल, कांग्रेस से सुनील जाखड़ और आप से पीटर मसीह चीदा ने चुनाव लड़ा था। वहीं पांच साल में हालात ऐसे बन चुके हैं कि चुनाव लड़ चुके सभी चेहरे मैदान से बाहर दिख रहे हैं।
कांग्रेस : कई नेता कर रहे जोर आजमाइश, रंधावा का नाम सबसे ऊपर
कांग्रेस के पास पहले बड़ा चेहरा प्रताप सिंह बाजवा व सुनील जाखड़ थे। बाजवा ने 2009 में विनोद खन्ना को हराया था। वहीं, विनोद खन्ना के निधन के बाद 2017 में हुए उपचुनाव में सुनील जाखड़ ने भाजपा प्रत्याशी स्वर्ण सलारिया को हराया था। हालांकि, वर्ष 2019 का चुनाव वह सनी देओल से हार गए थे। कांग्रेस के उम्मीदवार रहे सुनील जाखड़ अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं।
पीटर मसीह भी परिदृश्य से बाहर हैं। कांग्रेस दस वर्ष से केंद्र की सत्ता से बाहर रहने के कारण मजबूत उम्मीदवारों को मैदान में उतारना चाहती है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के चुनाव न लड़ने के निर्णय के बाद पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम सबसे ऊपर माना जा रहा है। इनके अलावा गुरदासपुर के विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा भी दौड़ में हैं।
हालांकि, पाहड़ा खुद चुनाव लड़ने के बजाय अपने छोटे भाई नगर कौंसिल के प्रधान और यूथ कांग्रेस के जिला प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा को चुनाव मैदान में उतारना चाहते हैं। इसी तरह पठानकोट के विधायक अमित विज के नाम पर भी चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें- Hola Mohalla 2024: आखिर क्यों खास है होला मोहल्ला? इतिहास और वीरता को देखने देश-विदेश से आते हैं लोगइन सबके बीच एक नाम अमरदीप सिंह चीमा का भी सामने आ रहा है, जो कि पिछले कुछ माह से फोन मैसेज के माध्यम से लोगों में पकड़ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से उनका सीधा तालमेल बहुत कम है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।