Gurdaspur News: गुरदासपुर में NIA की बड़ी कार्रवाई, आतंकी गुरविंदर सिंह उर्फ बाबा की प्रापर्टी अटैच
गुरदासपुर में एनआईए की टीम ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एनआईए ने आतंकी गुरविंदर सिंह उर्फ बाबा की पीरांबाग स्थित प्रॉपर्टी को अटैच कर दिया है। आतंकी गुरविंदर सिंह उर्फ बाबा बलविंदर सिंह की हत्या में नामजद है। गांव पीरांबाग में आतंकी गुरविंदर सिंह की नौ मरले और गांव सलेमपुर अराइयां में दो कनाल सात मरले जमीन अटैच की गई है।
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। एनआईए की टीम ने मंगलवार को गुरदासपुर में दस्तक दी। इस दौरान आतंकी गुरविंदर सिंह उर्फ बाबा की गांव पीरांबाग में स्थित प्रापर्टी को अटैच कर दिया गया। आतंकी गुरविंदर सिंह को कामरेड बलविंदर सिंह की हत्या के मामले में नामजद किया गया था। वह गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह हैरी चट्ठा उर्फ सुख भिखारीवाल का सहयोगी बताया जाता है। उसने शूटरों को हथियार मुहैया कराकर कामरेड संधू की हत्या में अहम भूमिका निभाई थी।
टीम ने आतंकी गुरविंदर सिंह उर्फ बाबा के हिस्से आती जमीन को स्पेशल एनआईए कोर्ट मोहाली द्वारा जारी आदेशों के चलते यूएपीए की धारा 33 के तहत अटैच किया है। टीम के साथ पहुंचे राजस्व विभाग के कानूगो रोशन लाल ने बताया कि गांव पीरांबाग में नौ मरले और गांव सलेमपुर अराइयां में दो कनाल सात मरले जमीन अटैच की गई है।ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! चार साल के बाद रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों का घटाया किराया, यहां देखें नई कीमत
बाबा को दो साथियों के साथ किया गिरफ्तार
ध्यान रहे कि अक्तूबर 2020 में शौर्य चक्र विजेता कामरेड बलविंदर सिंह की जिला तरनतारन के गांव भिखीविंड में उनके आवास में हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में भिखीविंड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था और बाद में यह मामला एनआईए को सौंप दिया गया था। आतंकी बाबा को उसके साथी संदीप सिंह और गुरप्रीत सिंह को 9 अगस्त 2022 को तरनतारन पुलिस ने आईईडी के साथ गिरफ्तार किया था।
भारी मात्रा में हथियार बरामद
थाना वैरोवाल के गांव नागोके के पास गाड़ी में सवार तीन आतंकियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से आईईडी बरामद की गई थी, जिसका वजन करीब दो किलो था। यही नहीं उनसे एक विदेशी हथगोले के अलावा दो पिस्टल, दो मैगजीन, 13 कारतूस, 635 ग्राम हेरोइन, 100 ग्राम अफीम के अलावा 36.90 लाख की ड्रग मनी भी बरामद की गई थी।ये भी पढ़ें: 'अमृतसर के विकास में मदद कर सकता हूं...', BJP की सदस्यता पर बोले तरनजीत; मैं निश्चित रूप से लड़ूंगा चुनाव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।