Move to Jagran APP

CUET PG Answer Key 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी की सीयूईटी-पीजी की उत्तर कुंजी, ऐसे करें डाउनलोड

CUET PG Answer Key 2024 नेशनल टेस्ट एजेंसी ने सीयूईटी-पीजी की उत्तर कुंजी की जारी कर दी है। अब एनटीए ने सीयूईटी पीजी 2024 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर रिकॉर्डेड प्रतिक्रियाओं के साथ प्रश्न पत्र के साथ उत्तर कुंजी जारी की है। अंतिम उत्तर कुंजी उम्मीदवारों को सीयूईटी पीजी परीक्षा में प्राप्त अंकों की गणना करने में मदद करेगी।

By GAGANDEEP SINGH Edited By: Himani Sharma Updated: Sun, 07 Apr 2024 04:25 PM (IST)
Hero Image
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी की सीयूईटी-पीजी की उत्तर कुंजी
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में 11 से 28 मार्च के बीच देश भर के 572 केंद्रों के माध्यम से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-PG) आयोजित किया था।

अब एनटीए (NTA) ने सीयूईटी पीजी 2024 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर रिकॉर्डेड प्रतिक्रियाओं के साथ प्रश्न पत्र के साथ उत्तर कुंजी जारी की है।

अंकों की गणना करने में मिलेगी मदद

अंतिम उत्तर कुंजी उम्मीदवारों को सीयूईटी पीजी परीक्षा में प्राप्त अंकों की गणना करने में मदद करेगी। सीयूईटी पीजी 2024 की अंतिम उत्तर कुंजी सभी विषयों के लिए अप्रैल के दूसरे सप्ताह में अस्थायी रूप से घोषित की जाएगी। सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा का परिणाम अप्रैल के तीसरे सप्ताह में घोषित होने की उम्मीद जताई जा रही है।

चुनौती दी जा सकेगी

उत्तर कुंजी से संतुष्ट खुश नहीं होने वाले उम्मीदवार 200 रुपये के शुल्क का भुगतान कर इसे चुनौती दे सकते हैं। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का उपयोग करके किया जा सकता है। भुगतान का कोई भी अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Sangroor News: 'आप को 0-13 पर लाकर खड़ा करेगी कांग्रेस...', राजा वड़िंग ने ठोका दावा; मान सरकार पर किया हमला

विषय-वस्तु विशेषज्ञों का पैनल उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत चुनौतियों का सत्यापन करेगा। अंतिम उत्तर कुंजी का उपयोग परिणाम तैयार करने और घोषित करने के लिए किया जाएगा। चुनौती के बाद विशेषज्ञों की अंतिम कुंजी को अंतिम मान लिया जाएगा।

ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

सीयूईटी पीजी उत्तर कुंजी को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इसका लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर सक्रिय कर दिया गया है, जिसे उम्मीदवार लागिन के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Punjab News: केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सीएम मान का एक दिवसीय उपवास, भाजपा और अकाली पर साधा निशाना

उत्तर कुंजी को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद दिए गए लिंक क्लिक करने के बाद नया पेज प्रदर्शित होगा, जहां आवश्यक विवरण जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ लागिन करना होगा। इसके बाद उत्तर कुंजी प्रदर्शित होगी। इसे डाउनलोड कर भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लिया जा सकता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।