Gurdaspur News: NTA ने बढ़ाई JEE Main Session-1 की समयावधि, अब इस तारीख तक भर सकेंगे फॉर्म; ऐसे करें आवेदन
जेईई मेन 2024 सत्र-1 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की तारीख चार दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। इसके बाद एनटीए जेईई मेन 2024 आवेदन फॉर्म करेक्शन विंडो 6-8 दिसंबर तक उपलब्ध होगी। याद रहे कि एनटीए ने जेईई मेन दोनों सत्रों की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। एनटीए दो सत्रों में जेईई मेन 2024 आयोजित करता है।
By Sunil KumarEdited By: Himani SharmaUpdated: Fri, 01 Dec 2023 01:21 PM (IST)
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। एनटीए ने जेईई मेन 2024 सत्र-1 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की तारीख चार दिसंबर तक बढ़ा दी है। इसके बाद एनटीए जेईई मेन 2024 आवेदन फॉर्म करेक्शन विंडो 6-8 दिसंबर तक उपलब्ध होगी। याद रहे कि एनटीए ने जेईई मेन दोनों सत्रों की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है।सत्र 1 जेईई मेन का आयोजन 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 के बीच किया जाना है, जबकि जेईई मेन सत्र 2 का आयोजन 1 अप्रैल, 2024 से 15 अप्रैल, 2024 के बीच किया जाएगा। सत्र 2 जेईई मेन 2024 आवेदन पत्र की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।
ये कर सकेंगे अप्लाई
कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार जेईई मेन पंजीकरण फॉर्म भरने के लिए पात्र हैं। जेईई मेन आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवारों को जेईई मेन पात्रता मानदंड की जांच करने के लिए कहा गया है। कक्षा 12 विज्ञान के छात्र बीटेक, बीई आर्क पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए जेईई मेन के लिए पात्र हैं।यह भी पढ़ें: Punjab: अरविंद केजरीवाल-भगवंत मान दो दिसंबर को गुरदासपुर में विकास कार्यों का करेंगे उद्घाटन, तैयारी में जुटा प्रशासन
जेईई मेन परीक्षा आवेदन पत्र में पंजीकरण पूरा करना, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना और आवेदन शुल्क का भुगतान शामिल है। एक बार पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जेईई मेन लॉगिन का उपयोग करना होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।