Punjab News: अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पड़ोसी मुल्क, सीमा पर फिर दिखा पाक ड्रोन; BSF ने फायरिंग कर खदेड़ा
Punjab News पड़ोसी मुल्क अपनी हरकतोंं से बाज नहीं आ रहा है। भारत-पाक सीमा पर एक बार फिर पाकिस्तान ड्रोन देखा गया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात को बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के अधीन आती बीएसएफ की 58 बटालियन बीओपी आदिया पर पाक ड्रोन देखा गया। घटना की सूचना मिलते ही बीएसएफ और पुलिस ने इलाके में पहुंचकर शनिवार को सुबह इलाके में नाकाबंदी कर सर्च अभियान चलाया गया।
जागरण संवाददाता, डेरा बाबा नानक। भारत-पाक सीमा पर एक बार फिर से पाक ड्रोन देखा गया। इसके बाद सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग और रोशनी वाले बम दागे। इसके बाद ड्रोन वापस चला गया। सर्च आपरेशन के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।
पाकिस्तान ड्रोन पर किए फायरिंग
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात को बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के अधीन आती बीएसएफ की 58 बटालियन बीओपी आदिया पर पाक ड्रोन देखा गया। इसके बाद पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश हो रहे पाकिस्तान ड्रोन पर आठ के करीब फायर और दो रोशनी वाले बम दागे।
यह भी पढ़ें: Punjab News: 'पंजाब बनूगा हीरो... इस बार पंजाब चों 13-0', चुनाव के दौरान CM भगवंत मान ने दिया नया नारा
इलाके में नाकाबंदी कर चलाया सर्च अभियान
उधर घटना की सूचना मिलते ही बीएसएफ और पुलिस ने संबंधित इलाके में पहुंच कर शनिवार को सुबह इलाके में नाकाबंदी कर सर्च अभियान चलाया गया। गौरतलब है कि आए दिन सीमावर्ती इलाके में ड्रोन की गतिविधियां सामने आ रही है, हालांकि सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान देश विरोधी ताकतों के मनसूबों को विफल किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Punjab News: फगवाड़ा में चार झुगियों में लगी आग, गेहूं-चावल समेत हजारों रुपए जलकर खाक