Move to Jagran APP

Dog Attack: पिटबुल का आतंक... पंजाब में बुजुर्ग पर किया घातक हमला, बुरी तरह से नोच डाला शरीर; घायल अस्‍पताल में भर्ती

Pitbull Dog Attack in Punjab पंजाब के गुरदासपुर में पिटबुल के आतंक की घटना सामने आई है। पिटबुल कुत्ते ने एक बुजुर्ग पर घातक हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग बुरी तरह से जख्‍मी हो गया है। घायल को सिविल अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। कुत्ते ने बुजुर्ग के चेहरे गर्दन हाथ और टांग पर बुरी तरह से काट डाला।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Mon, 04 Mar 2024 03:14 PM (IST)
Hero Image
पंजाब में बुजुर्ग पर किया घातक हमला (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। Pitbull Dog Attack: पिटबुल कुत्ते के काटने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं, लेकिन फिर भी लोग इन्हें पालने से परहेज नहीं करते हैं। ताजा मामला कस्बा हरचोवाल के गांव बहादुरपुर रजोआ से सामने आया है, जहां पर 85 वर्षीय बुजुर्ग को पड़ोसियों के पिटबुल कुत्ते ने अपना शिकार बना दिया।

कुत्ते ने बुजुर्ग के चेहरे, गर्दन, हाथ और टांग पर बुरी तरह से काट डाला। उसे इलाज के लिए पहले सीएचसी हरचोवाल ले जाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल गुरदासपुर रेफर कर दिया गया। पारिवारिक सदस्यों के अनुसार कुत्ता करीब 20 मिनट तक बुजुर्ग को नोचता रहा। उन्होंने बड़ी मुश्किल से उसे कुत्ते से छुडवाया। फिलहाल बुजुर्ग की हालत में सुधार बताया जाता है।

पड़ोसियों के पिटबुल ने किया हमला

सिविल अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग छल्ला राम के भतीजे रमन कुमार ने बताया कि उनके ताया उनके साथ ही रहते हैं। दोपहर को रोटी खाने के लिए वह अपनी दुकान से घर आ रहे थे, जब वह घर के नजदीक पहुंचे तो पड़ोसियों के पिटबुल कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। उसका आरोप है कि उक्त कुत्ते को पड़ोसी ने खुला छोड़ रखा था, जबकि वह पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुका है। कुत्ते ने उसके ताया को बुरी तरह से नोच दिया।

यह भी पढ़ें: Gurdaspur Road Accident: स्कूटी सवार को तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर, पीछे से आए वाहन ने रौंदा; मौके पर मौत

बुरी तरह से किया घायल

उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी भाभी शावन्या मौके पर पहुंची तो देखा की कुत्ते ने उनके ताया को बुरी तरह से पकड़ा हुआ था। उन्होंने बड़ी मुश्किल से डंडों की सहायता से कुत्ते को वहां से भगाया, लेकिन तब तक कुत्ते ने उनके ताया को बुरी तरह से घायल कर दिया था। उसने बताया कि उनके घर में कुछ बच्चे भी पढ़ने आते हैं, जिन्हें इस कुत्ते से लगातार खतरा बना रहता है। ऐसे कुत्ते रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें: Gurdaspur Crime News: ड्रोन के माध्यम से भेजा हेरोइन का पैकेट गन्ने के खेत से बरामद, पुलिस छानबीन में जुटी

काफी गहरे हैं जख्‍म

उधर, सिविल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात इमरजेंसी मेडिकल अधिकारी डॉ. भूपेश कुमार ने बताया कि कुत्ते के काटने से बुजुर्ग का चेहरा, गर्दन, हाथ और पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। कुत्ते ने बुजुर्ग को बुरी तरह से नोचा है। बुजुर्ग के परिजनों ने बताया कि उन्हें पिटबुल कुत्ते ने नोचा है। कुत्ते के काटने के जख्म काफी गहरे हैं, इसलिए जख्मों पर टांके लगाने पड़े हैं। इलाज के बाद बुजुर्ग की हालत अब खतरे से बाहर है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।