Move to Jagran APP

Punjab News: बटाला में पुलिस का नशे के खिलाफ एक्शन, तस्करों की 1 करोड़ 61 लाख की प्रॉपर्टी की जब्त

बटाला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कारवाई की और नशा तस्करों की 1 करोड़ 61 लाख की प्रॉपर्टी को जब्त किया है। इस मामले में एसएसपी बटाला ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की तरफ से यह कारवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि नशा बेचकर कमाए गए पैसों से जायदाद या फिर कोई गाड़ी खरीदी हो उसे पुलिस अटैच कर देती है।

By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sat, 09 Dec 2023 11:23 PM (IST)
Hero Image
बटाला में पुलिस ने नशा तस्करों की 1 करोड़ 61 लाख की प्रॉपर्टी की जब्त
जागरण संवाददाता,बटाला। Properties Seized In Batala: बटाला पुलिस की तरफ से नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए विभिन्न नशा तस्करों की 1 करोड़ 61 लाख की जायदाद को जब्त किया है। एसएसपी बटाला ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की तरफ से यह कारवाई की गई है और आगे भी जारी रहेगी।

एसएसपी बटाला अश्वनी गोटयाल ने बताया कि नशा रोकने के लिए पुलिस विभिन्न पहलूओं पर काम कर रही है। जिसमें से एक पहलू है कि नशा बेचकर पैसों से जायदाद या फिर कोई गाड़ी खरीदना है और उसे पुलिस की तरफ से केस के साथ अटैच कर दिया जाता है।

पुलिस कर रही प्रॉपर्टी फ्रीज

इसी कड़ी के तहत पुलिस जिला बटाला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अब तक नशा बेच कर बनाई गई प्रॉपर्टी को पुलिस की तरफ से फ्रीज कर दिया जाता है। ताकि कोई भी तस्कर उस प्रॉपर्टी को आगे न तो बेच सके है और न ही लीज पर दे सके। इसके साथ ही न ही बैंक से उस प्रॉपर्टी के अगेंस्ट कर्ज ले सके।

ये भी पढ़ें- डेराबस्सी गोलीबारी में नाबालिग समेत तीन आरोपित गिरफ्तार, दो पिस्तौल व 5 जिंदा कारतूस बरामद

इनकी प्रॉपर्टी हुई फ्रीज

अब तक पुलिस जिला बटाला में छह मामलों में नशा तस्करों की प्रॉपर्टी फ्रीज करने के ऑर्डर आ चुके हैं। इन प्रॉपर्टी की कुल कीमत 1 करोड़ 61 लाख बनती है। पुलिस ने एनडीपीएसके मामले में कश्मीर सिंह उर्फ शेरा की 2017 के 38 लाख का घर, थाना सिविल लाइन में सुखविंदर सिंह उर्फ शिंदा पर 2022 में नशे का मामला दर्ज हुआ था और इसकी 31 लाख की प्रॉपर्टी जब्त की गई है। जिसमें एक प्लॉट और एक एनोवा गाड़ी शामिल है।

वहीं रवि कुमार कादियां पर 2019 में मामला दर्ज हुआ था। जिसके तहत 17 लाख 40 हजार की प्रॉपर्टी जब्त की गई है। इसी तरह कुल एक करोड़ 61 लाख की प्रॉपर्टी पुलिस की तरफ से फ्रीज की गई है।

ये भी पढ़ें- जन्मदिन की पार्टी में चली गोलियां... एनआरआई युवक की मौत, 13 को जाना था अमेरिका वापस; जानें क्या है मामला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।