Move to Jagran APP

Punjab Crime: गुरदासपुर में भारत-पाक सीमा पर फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने फायरिंग कर मार गिराया

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। वहीं सीमा पर तैनात जवान भी उसके मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं। इसी कड़ी में बीएसएफ के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल बीएसएफ जवानों ने सीमा पर उड़ रहे पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग कर उसे मार गिराया।

By Jagran NewsEdited By: DeepikaUpdated: Fri, 14 Oct 2022 07:31 AM (IST)
Hero Image
बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग कर गिराया। (जागरण)
महेंद्र सिंह अर्लीभान, डेरा बाबा नानक(गुरदासपुर)। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। शाहपुर बार्डर आउट पोस्ट पर हुई ये घटना शुक्रवार तड़के की है। गुरदासपुर की 73वीं बटालियन के जवानों ने फायरिंग कर ड्रोन को जमीन पर गिराने में कामयाबी हासिल की। मौके पर पहुंचे अधिकारी ड्रोन की जांच कर रहे हैं। पूरे इलाके में संघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि बीओपी शाहपुर में तड़के सीमा पर तैनात जवानों ने देखा कि एक ड्रोन भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्रोन पर 17 गोलियां चलाईं। कंपनी कमांडर राकेश और इंस्पेक्टर कमलेश ने आसमान से एक वस्तु नीचे आती देखी। उन्हें पता चल गया कि यह पाकिस्तानी ड्रोन है। संबंधित क्षेत्र में कामद, जंगल और पानी है जहां तलाशी ली जा रही हैl

अजनाला सेक्टर में भी पाकिस्तानी ड्रोन फायरिंग

वहीं दूसरी तरफ अजनाला के अंतर्गत पड़ती बार्डर आब्जर्विंग पोस्ट शाहपुर के पास बीएसएफ जवानों ने शुक्रवार सुबह पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग कर उसे गिरा दियाl उन्होंने पाकिस्तानी ड्रोन के पुर्जे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी हैl फिलहाल पूरे इलाके में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा हैl

4 अक्टूबर को भी गुरदासपुर सेक्टर में दिखा था ड्रोन

इससे पहले 4 अक्टूबर को भी गुरदासपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ड्रोन देखा गया था। ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता जब सीमा पर ड्रोन गतिविधि न हो। ड्रोन के जरिए सीमा पार से हथियारों और ड्रग्स की खेपें भेजी जाती हैं। सीमा सुरक्षा बल ने कई बार बड़ी संख्या में हथियारों और ड्रग्स की खेप को पकड़ा है। बावजूद इसके पाकिस्तान अपनी हरकतों को अंजाम देने में जुटा हुआ है। कई बार तो गोला-बारूद भी मिले हैं।

यह भी पढ़ेंः- जालंधर में भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर गिरफ्तार, बहुचर्चित मिंटी कौर व आशु सांपला केस में था वांछित

यह भी पढ़ेंः- हिमाचल दाैरे के लिए पीएम माेदी जालंधर से रवाना, आदमपुर एयरपाेर्ट पर राज्यपाल सहित कई नेताओं ने किया स्वागत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।