'हर दिन 50 नौकरी, टोल बंद होने से रोज 63 लाख का फायदा'; ढाई साल पूरे होने पर शेरी कलसी ने गिनाईं मान सरकार की उपलब्धियां
पंजाब सरकार के ढाई साल पूरे होने पर युवा विधायक शेरी कलसी ने भगवंत सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पिछले ढाई साल में प्रतिदिन औसतन 50 सरकारी नौकरी दी गई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का एजेंडा युवाओं को सरकारी नौकरी देना है। वहीं टोल प्लाजा बंद होने को लेकर कहा कि इससे रोजाना लोगों को 63 लाख का फायदा हो रहा है।
संवाद सहयोगी जागरण, बटाला। बटाला के युवा विधायक अमनशेर सिंह शेरी कलसी ने कहा कि पंजाब सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए विशेष प्रयास किए हैं और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के केवल 872 दिन पूरे किए हैं।
सरकार ने अपने कार्यकाल में प्रदेश के 44,250 युवाओं को सरकारी नौकरी देकर नए मानक स्थापित किए हैं, पिछले ढाई वर्षों में प्रतिदिन औसतन 50 युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है।
'हमारी सरकार का एजेंडा युवाओं को सरकारी नौकरी देना'
विधायक शेरी कलसी ने आगे कहा कि यह नियुक्तियां पूरी तरह से पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने और युवाओं को उच्च प्रतिस्पर्धी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद की गई हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का शुरू से ही एकमात्र एजेंडा युवाओं को सरकारी नौकरियां देकर अधिक से अधिक अधिकार देना रहा है।टोल प्लाजा बंद होने से लोगों को हर रोज हो रहा 63 लाख का फायदा
विधायक शेरी कलसी ने आगे कहा कि राज्य सरकार की जन-समर्थक नीतियों के कारण लोगों का सरकार पर विश्वास बढ़ा है, जिससे कर संग्रह में भी काफी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि पंजाब में अब तक 19 टोल प्लाजा बंद हो चुके हैं, जिनमें से दो कल बंद किए गए हैं.
इनमें से अधिकांश टोल प्लाजा के प्रबंधक समय विस्तार की मांग कर रहे थे लेकिन व्यापक जनहित में उनकी मांग खारिज कर दी गई। उन्होंने कहा कि इन टोल प्लाजा के बंद होने से पंजाब के लोगों की जेब में हर दिन 63 लाख रुपये की बचत हो रही है।
यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब में जल्द होगी दस हजार नए जवानों की भर्ती, CM मान का एलान- 3 हजार CCTV कैमरे बढ़ाएंगे सीमा सुरक्षा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।