Move to Jagran APP

Punjab News: करतारपुर साहिब कारिडोर खुलने की संभावना, रावी दरिया में लगातार जलस्तर कम होने से बंधी आस

Punjab News श्री करतारपुर साहिब कारिडोर खुलने की संभावना जारी है। वहीं लेंड पोर्ट अथारिटी आफ इंडिया की ओर से संगत के लिए कारिडोर खोलने के लिए रास्ते को युद्धस्तर पर ठीक किया जा रहा है। रावि दरिया में लगातार जलस्‍तर कम होने से लोगों की आस बंधी हुई है। अगर मौसम ठीक रहा तो मंगलवार से फिर से संगत श्री करतारपुर साहिब के दर्शन कर सकेगी।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sun, 23 Jul 2023 05:42 PM (IST)
Hero Image
मंगलवार से करतारपुर साहिब कारिडोर खुलने की संभावना, रावी दरिया में लगातार जलस्तर कम होने से बंधी आस
डेरा बाबा नानक, संवाद सहयोगी: रावी दरिया में बढ़े जलस्तर के कारण श्री करतारपुर साहिब कारिडोर प्रभावित होने के कारण जहां वीरवार से डेरा बाबा नानक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बने पेसंजर टर्मिनल से गुरु श्री करतारपुर साहिब (पाकिस्तान) के दर्शन के लिए यात्रा बंद पड़ी है, वहीं लेंड पोर्ट अथारिटी आफ इंडिया की ओर से संगत के लिए कारिडोर खोलने के लिए रास्ते को युद्धस्तर पर ठीक किया जा रहा है।

जाने वाले रास्ते में मिट्टी की बोरियां लगा दी

ज्ञात रहे कि वीरवार को पानी के बहाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन और लेंड पोर्ट अथारिटी के मुलाजिमों ने जीरो लाइन की तरफ जाने वाले रास्ते में मिट्टी की बोरियां लगा दी थीं। उस समय रावी दरिया का पानी सीमा पर भारत से पाकिस्तान की तरफ जीरो लाइन पर बनाए गए गेट के पास पहुंचने के अलावा कारिडोर की तरफ दाखिल हो गया था।

रास्ता ठीक करने के अलावा साफ-सफाई की जा रही

पिछले चार दिन के बाद रावी दरिया में जलस्तर कम होने के बाद बंद श्री करतारपुर साहिब कारिडोर को फिर से शुरू करने के लिए रविवार को अथारिटी के करीब दो दर्जन मुलाजिमों की ओर से रास्ता ठीक करने के अलावा साफ-सफाई की जा रही है। काबिलेजिक्र है कि रावी दरिया का जलस्तर बढ़ने से जीरो लाइन से कंटीली तार के पास स्थित गेट भी प्रभावित हुए हैं।

जीरो लाइन पर जाने वाली संगत के लिए रास्ता साफ किया जा रहा

उधर, डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि डेरा बाबा नानक पेसंजर टर्मिनल से जीरो लाइन पर जाने वाली संगत के लिए रास्ता साफ किया जा रहा है। रावी दरिया में जलस्तर भी कम हो गया है। अगर मौसम ठीक रहा तो मंगलवार से फिर से संगत श्री करतारपुर साहिब के दर्शन कर सकेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।