Punjab News: सांसद सुखजिंदर रंधावा ने DSP पर लगाए गैंगस्टर के साथ मिलीभगत के आरोप, उच्च पुलिस अधिकारियों से की शिकायत
गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पुलिस थाना कोटली सूरत मल्ली के एसएचओ को अधिकारिक रूप से डेरा बाबा नानक के डीएसपी जसबीर सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन पर गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के साथ मिलीभगत का आरोप है। रंधावा ने अपनी शिकायत की कॉपी जिला मजिस्ट्रेट मुख्य चुनाव आयुक्त एसएसपी बटाला डीआईजी बॉर्डर रेंज और डीजीपी पंजाब को भी भेजी है।
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। लोकसभा हलका गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की ओर से पुलिस थाना कोटली सूरत मल्ली के एसएचओ को अधिकारिक रूप में डेरा बाबा नानक के डीएसपी जसबीर सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत सौंपकर उस पर गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के साथ मिलीभगत के आरोप लगाए हैं।
रंधावा ने अपनी इस शिकायत की कॉपी जिले मजिस्ट्रेट, देश के मुख्य चुनाव कमिश्नर, एसएसपी बटाला, डीआईजी बार्डर रेंज और डीजीपी पंजाब को भी भेजी है। शिकायत में सांसद रंधावा ने बताया कि वीरवार को गांव शाहपुर गोराया में रात साढ़े सात बजे उन्हें किसी समर्थक का फोन आया, जिसने बताया कि गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां गांव के आस-पास घूम रही है।
वह हलके में काफी सक्रिय है। गैंगस्टर की मां कांग्रेस समर्थकों के घरों में जाकर उन्हें भगवानपुरिया के साथ बात करने के लिए कहती है, जो कुरुक्षेत्र जेल में बंद है।
'डीएसपी ने नहीं की गाड़ी की चेकिंग'
रंधावा ने बताया कि यह सूचना मिलने पर वह खुद मौके पर पहुंचे और देखा कि तीन संदिग्ध गाड़ियां गुरुद्वारा साहिब के आगे खड़ी थीं। जब उन्होंने इसे लेकर डीआईजी बार्डर रेंज अमृतसर और एसएसपी बटाला को फोन पर बताया तो उन्होंने डीएसपी को 8.15 पर गांव भेज दिया, लेकिन डीएसपी संदिग्ध गाड़ियों और जग्गू भगवानपुरिया की मां के पास जाने की बजाय उनके पास आ गए। डीएसपी ने संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग भी नहीं की। डीएसपी अगले आदेशों का इंतजार करता रहा।
'डीएसपी ने नंबर नोट किया'
रंधावा ने कहा कि जब उन्होंने डीआईजी को डीएसपी के व्यवहार की जानकारी दी तो डीएसपी उस घर में दाखिल हुआ, जहां जग्गू की मां बैठी हुई थी। इसके बाद दो कारों को कहीं और ले जाया गया। रंधावा ने बताया कि जब उन्होंने डीएसपी को पूछा कि किसी भी कार की चेकिंग क्यों नहीं की गई तो डीएसपी ने सीधा जवाब दिया कि यह मेरी ड्यूटी नहीं है। जब मौके पर बड़ी संख्या में गांववासी एकत्र हो गए तो डीएसपी ने वह नंबर नोट किया, जिससे जग्गू की मां फोन कर रही थी।'डीएसपी होगा जिम्मेदार'
इसके अलावा उसने शिकायत भी नोट कर ली और कहा कि वह अब कार को चेक करेगा। रंधावा ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें यह कहते अफसोस है कि डीएसपी जसबीर सिंह गैंगस्टर के साथ मिला हुआ है। मौके पर डीएसपी का व्यवहार इस बात को साबित करता है।उन्होंने कहा कि अगर डेरा बाबा नानक हलके में कोई असुखद घटना होती है तो इसके लिए डीएसपी डेरा बाबा नानक को जिम्मेदार माना जाना चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।