Move to Jagran APP

जगरूप सेखवां को पंजाब व केंद्र सरकार के नाम सौंपा ज्ञापन

योग फ्रंट संस्था के संस्थापक विनय पुष्करणा ने रविवार को योग फ्रंट की मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी के हलका कादियां के इंचार्ज जगरूप सिंह सेखवां को उनके निवास स्थान पर मिलकर पंजाब व केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 24 Apr 2022 07:25 PM (IST)
Hero Image
जगरूप सेखवां को पंजाब व केंद्र सरकार के नाम सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, कादियां : योग फ्रंट संस्था के संस्थापक विनय पुष्करणा ने रविवार को योग फ्रंट की मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी के हलका कादियां के इंचार्ज जगरूप सिंह सेखवां को उनके निवास स्थान पर मिलकर पंजाब व केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। विनय पुष्करणा ने बताया कि ज्ञापन देकर पंजाब व केंद्र सरकार से यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से योग में स्नातक, स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त किए योग शिक्षकों की शिक्षा के आधार पर पंजीकरण प्रणाली एवं कानून बनाने की मांग की गई है।

ज्ञापन लेकर जगरूप सिंह सेखवां ने कहा कि यह विषय समाज कल्याण और अधिकारों से जुड़ा हुआ है। वे बतौर एडवोकेट सदैव न्याय के पक्षधर रहे हैं, इसलिए वे इस मुद्दे को सरकार के समक्ष विशेष प्राथमिकता से उठाएंगे। जल्द से जल्द योग के लिए कानून की मांग को पूर्ण करके राज्य को पूरे भारत मे एक पहचान देंगे। सेखवां का कहना है कि पंजाब गुरुओं पीरों ऋषियों मुनियों की धरती है। अत: यहां पर किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। अत: योग शिक्षकों को उनके अधिकार सम्मान सहित मिलेंगे और समाज को बेहतरीन यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से शिक्षित एवं पंजीकृत योग शिक्षक उपलब्ध करवाए जाएंगे। वहीं योग फ्रंट संस्था के संस्थापक विनय पुष्करणा ने उनको 7462 लोगों कर समर्थन वाला पत्र प्रदान करते हुए धन्यवाद किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।