Move to Jagran APP

Gurdaspur News: बेटे को पीटता देख छुड़ाने आई मां, हमलावरों ने दिया धक्का; अस्पताल ले जानें पर किया मृत घोषित

गुरदासपुर जिले में शगुन समारोह में शामिल होने आए एक युवक को कुछ लोगों ने पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। बेटे को पीटता देख मां अपने बेटे को छुड़ाने के लिए आगे आई लेकिन हमलावरों ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और इस कारण वह बेहोश हो गई। निजी अस्पताल में ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया।

By Sunil KumarEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sun, 03 Dec 2023 11:34 PM (IST)
Hero Image
बेटे को पीटता देख छुड़ाने आई मां को हमलावरों ने दिया धक्का देने से हुई मौत (फाइल फोटो)
संवाद सहयोगी, गुरदासपुर। शगुन समारोह में शामिल होने आए एक युवक को कुछ लोगों ने पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। बेटे को पीटता देख मां अपने बेटे को छुड़ाने के लिए आगे आई, लेकिन हमलावरों ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और इससे वह बेहोश हो गई।

बेहोश होने के बाद उन्हे निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहीं पर डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया। इस मामले में थाना सिटी की पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ये है पूरा मामला

सुखप्रीत सिंह पुत्र दलबीर सिंह निवासी गांव कोट संतोख राए ने बताया कि वह अपने स्वजनों के साथ काहनूवान रोड पर स्थित एक पैलेस में शगुन समारोह में शामिल होने के लिए आया हुआ था।

जैसे ही वह पैलेस के स्टेज की ओर गया, तो इकबाल सिंह और जसबीर सिंह ने अपने छह अज्ञात साथियों के साथ उसे पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। जब उसकी मां बलविंदर कौर बीच बचाव के लिए आगे आई तो हमलावरों ने जोरदार से धक्का मारकर उसकी मां को नीचे गिरा दिया और इस कारण उसकी मां बेहोश हो गई।

ये भी पढे़ं- फिरोजपुर सेंट्रल जेल में मिले पांच मोबाइल फोन, दो कैदियों के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने शुरू की तलाश

उसकी मां के बेहोश होने के बाद शोर मचाने पर रिश्तेदार इकट्ठे हो गए और उसकी मां को बेहोशी की हालत में गुरदासपुर के एक निजी अस्पताल में लेकर गए। वहां पर डाक्टर ने उसकी मां को मृत करार दे दिया। आरोपित इकबाल सिंह और जसबीर सिंह सिविल अस्पताल में नौकरी करते है।

उधर, एसआई सोम लाल ने बताया कि मृतक महिला के बेटे के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है।

ये भी पढे़ं- जिले में डेंगू के छह केस व चिकनगुनिया के तीन मामले आए सामने, अब तक 422 लोग हुए शिकार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।