Move to Jagran APP

शांति देवी आर्य महिला कालेज ने शुरू की फ्री हाबी क्लासिस

शांति देवी आर्य महिला कालेज में प्रिसिपल डा. रीना तलवार की अध्यक्षता में दसवीं और 12वीं की पास आउट छात्राओं के लिए फ्री होबी क्लासिस शुरू की गई है।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 18 Jun 2022 07:09 PM (IST)
Hero Image
शांति देवी आर्य महिला कालेज ने शुरू की फ्री हाबी क्लासिस

संवाद सहयोगी, दीनानगर : शांति देवी आर्य महिला कालेज में प्रिसिपल डा. रीना तलवार की अध्यक्षता में दसवीं और 12वीं की पास आउट छात्राओं के लिए फ्री होबी क्लासिस शुरू की गई है। 13 जून से शुरू की गई ये क्लासें आफलाइन और आनलाइन दोनों तरीकों से ही आरंभ की गई हैं।

प्रिसिपल डा. रीना तलवार ने बताया कि इन क्लासों को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को खाली समय का सदुपयोग सिखाना और साथ ही उन्हें विभिन्न विषयों से जानकार करवाना भी है, ताकि वे भविष्य में कंप्यूटर साइंस, होम साइंस, फैशन डिजाइनिग और कास्मोटोलोजी विषयों में जानकारी हासिल कर सकें और रुचि होने पर अपना दाखिला इन कोर्सो में करवा सकें। उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ अच्छी जीवन शैली के बारे में छात्राओं को जागरूक करने के लिए योग क्लासों का आयोजन भी किया गया है। छात्राओं को रंगमंच से जोड़ने के प्रयास के तहत कालेज के यूथ वेलफेयर विभाग की डीन डा. कुलविदर कौर छीना द्वारा पंजाब लोक कला केंद्र गुरदासपुर के सहयोग से पंजाब के लोक नाच गिद्दा और सम्मी का सिखलाई कैंप भी शुरू किया गया है, ताकि छात्राएं पंजाबी विरसे के साथ जुड़ सकें।

होम साइंस विभाग में संगीता मल्होत्रा ने बेसिक कुकिग, कंप्यूटर विभाग में दीपक ज्योति ने एमएस आफिस, कास्मोटोलोजी विभाग में सोनिया ने पार्टी मेकअप और ब्यूटी टिप्स, सिलाई कढ़ाई और फिजिकल एजुकेशन विभाग में तलजिदर कौर ने योगासनों संबंधी ट्रेनिग दी जाएगी। कालेज द्वारा इंटरनेट मीडिया पर दी गई सूचना पर इस इलाके की छात्राओं द्वारा बहुत ही उत्साहपूर्वक रुझान दिखाया गया है। प्रिसिपल डा. रीना तलवार ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य इस इलाके की छात्राओं को हर क्षेत्र में अग्रसर करना है और उनका भविष्य उज्जवल बनाना है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।