Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

खेलो पंजाब बढ़ो पंजाब के तहत प्राइमरी स्कूलों में होंगे खेल मुकाबले

गगन बावा, गुरदासपुर खेल जीवन और समाज के सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। स्कूलों में खेलों म

By JagranEdited By: Updated: Sun, 07 Aug 2022 05:35 PM (IST)
Hero Image
खेलो पंजाब बढ़ो पंजाब के तहत प्राइमरी स्कूलों में होंगे खेल मुकाबले

गगन बावा, गुरदासपुर

खेल जीवन और समाज के सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। स्कूलों में खेलों में भाग लेने से बच्चों का शारीरिक, सामाजिक व भावनात्मक विकास होता है। इस उद्देश्य को मुख्य रखते हुए पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने खेलो पंजाब बढ़ो पंजाब अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान को ठोस ढंग से लागू करने के लिए सभी डीईओ को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।

प्राइमरी स्कूलों में पांच स्तर पर खेल मुकाबलों का आयोजन किया जाना है। इसमें स्कूल, सेंटर, ब्लाक, जिला और अंतर जिला खेल मुकाबले शामिल हैं। इस अभियान के तहत अगस्त माह के चौथे सप्ताह में सेंटर स्तर पर खेल मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। इनके लिए ब्लाक, जिला और अंतर जिला स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया है। ये रहेगा उद्देश्य

शिक्षा विभाग के इस प्रयास का उद्देश्य स्कूल स्तर पर ही बच्चों को खेलों से जोड़ना व अच्छे खिलाड़ी पैदा करना है। हर बच्चे के लिए किसी एक खेल की निशानदेही कर उसे इसके लिए तैयार किया जाएगा। इसके अलावा बच्चों को शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों के माध्यम से शिक्षित करना, खेल मुकाबलों से उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना, खेलों के प्रति बच्चों में उत्साह पैदा करना, खेल गतिविधियों से सामाजिक भागीदारी बढ़ाना, सेहतमंद छात्र बनाना आदि इस अभियान के मुख्य उद्देश्य हैं। गोल्ड जीतने वाले को मिलेंगे तीन हजार रुपये

यह विडियो भी देखें

प्राइमरी स्कूल अंतर जिला खेल मुकाबलों में पहले तीन स्थानों पर आने वाले खिलाड़ियों को स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से रिहायशी खेल विगों में मेरिट के अनुसार दाखिला दिया जाएगा। प्राइमरी खेलों के प्रदेश स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार भी मिलेंगे। गोल्ड मेडल जीतने वाले को तीन हजार, सिल्वर मेडल जीतने वाले को दो हजार, जबकि ब्रांज मेडल जीतने वाले को एक हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा। खिलाड़ियों को एक मैच में भाग लेने के लिए 20 रुपये व एक से ज्यादा मैच के लिए 40 रुपये प्रति दिन रिफ्रेशमेंट दी जाएगी। जिला स्तर पर खिलाड़ियों को किराया व रिफ्रेशमेंट जिला खेल कमेटी प्रदान करेगी। अंतर जिला खेलों के दौरान खिलाड़ियों को 200 रुपये रोजाना खुराक भत्ता दिया जाएगा। अगर किसी प्राइमरी स्कूल के पास अपना खेल मैदान नहीं है को वह साथ लगते किसी भी सरकारी स्कूल के मैदान का प्रयोग करेगा। इसके लिए संबंधित स्कूल के प्रिसिपल से सहमति लेना आवश्यक होगा।