Gurdaspur News: गुर्जर महासभा के प्रदेश उपप्रधान पर धारदार हथियार से हमला, पांचों आरोपी मौके से फरार
Gurdaspur Crime गुरदासपुर के गुर्जर महासभा के प्रदेश उप प्रधान पर पांच नकाबपोशों ने तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं पीड़ित का कहना है कि आरोपियों के पास पिस्तौल भी थी भीड़ के न आने पर उनकी जान को खतरा था। इस मामले में पुलिस का कहना है कि वारदात को आपसी रंजिश के तहत अंजाम दिया गया।
By Sunil KumarEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Fri, 22 Sep 2023 04:56 PM (IST)
गुरदासपुर, जागरण संवाददाता: गुरदासपुर के पनियाड़ रेलवे फाटक के पास पांच नकाबपोशों ने गुर्जर महासभा के प्रदेश उप प्रधान को तेजधार हथियारों से हमला कर जख्मी कर दिया। हमले के बाद आसपास के लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंच गए, जिन्हें देखकर आरोपित भाग निकले। मामले की शिकायत पुलिस को की गई। पीड़ित ने बताया कि आरोपितों के पास पिस्तौल भी थी।
पांच नकाबपोश ने किया हमला
गुर्जर महासभा के उप प्रधान सुरमुद्दीन ने बताया कि वह रोजाना की तरह पनियाड़ फाटक के पास स्थित अपने घर से मोटरसाइकिल पर दूध सप्लाई करने के लिए निकले थे। फाटक के पास पहले से ही पांच नकाबपोश खड़े थे, जिन्होंने तेजधार हथियारों से हमला कर उसे जख्मी कर दिया।
आपसी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम
घटना की सूचना मिलते ही बरियार चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, पुलिस का मानना है कि वारदात आपसी रंजिश को लेकर अंजाम दी गई है।
ये भी पढ़ें: Gurdaspur News: लंदन की नागरिक बताकर युवती ने युवक को लगाया लाखों का चूना, पीड़ित ने की कार्रवाई की मांग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।