Move to Jagran APP

खस्ताहाल सुभाष पार्क, बलिदानियों के स्मारक से गायब हो चुकी वीर सपूतों की नेम प्लेट

लोगों की सैर के लिए शहर में नाम मात्र पार्क रह गए हैं। उनमें से एक नेता जी सुभाष पार्क है

By JagranEdited By: Updated: Fri, 15 Apr 2022 06:00 PM (IST)
Hero Image
खस्ताहाल सुभाष पार्क, बलिदानियों के स्मारक से गायब हो चुकी वीर सपूतों की नेम प्लेट

आदर्श तुली, टाला

लोगों की सैर के लिए शहर में नाम मात्र पार्क रह गए हैं। उनमें से एक नेता जी सुभाष पार्क है, जिसमें गंदगी की भरमार होने से यहां सैर करने आने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है।

आलम यह है कि पार्क के अंदर चारों तरफ सूखे पत्तों के ढेर और जमीन पर गिरे वर्षो पुराने सूखे पड़े परेशानी खड़ी कर रहे हैं। यह पार्क नगर निगम की देखरेख में है ,यहां शहीद पुलिस जवानों का स्मारक भी बना हुआ है, जिसपर पीतल के प्लेट पर शहीदों नाम स्वर्ण अच्छों में खुदे हुए हैं। लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण यह स्मारक क्षतिग्रस्त हो चुका है और उसपर लगी पीतल की प्लेट चोरी हो चुकी है।

इस संबंधी सुबह शाम सैर करने वाले कुछ लोगों में से बलकार सिंह, जीवन सिंह, रमेश कुमार, राहुल वर्मा, राजेश महाजन ने बताया कि सुबह शाम दोनों समय हम लोग सैर करने के लिए इस पार्क में आते हैं, लेकिन देखा गया है नगर निगम के अंदर इसकी देखरेख होने के बावजूद ना तो कोई सुविधा लोगों के लिए है ना ही कोई सफाई कर्मचारी है।

कुछ लोगों ने अपने जेब खर्चे से कई बार सफाई बयान चलाने का प्रयास किया है ,लेकिन इसके बावजूद भी पार्क में लोगों की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सरकारी तौर पर इसका इंतजाम होना चाहिए।

शहर की आब-ओ-हवा प्रदूषण के कारण हमेशा खराब रहती है ,क्योंकि ट्रैफिक का शहर के अंदर बहुत ज्यादा बोलबाला हो चुका है। वाहनों की गहमागहमी के कारण कुछ समय के लिए राहत पाने के लिए इन पार्कों की तरफ शहर वासियों का आना होता है। लेकिन यहां भी सफाई और गंदगी ही मिलती है। इन लोगों ने नगर निगम मेयर और शहर के नवनियुक्त आप विधायक शैरी कलसी से अपील करते हुए कहा के इस पार्क की सुध ली जाए, लोगों को बनती सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए, ताकि लोग अपनी थकान दूर करने के लिए दिनभर की मेहनत के बाद कुछ समय के लिए आराम करने के उद्देश्य से इन पार्कों में आते हैं और इस पार्क में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। सफाई व्यवस्था का ध्यान रखा जाए बिजली का प्रबंध किया जाए क्योंकि शाम होते ही यह पार्क अंधेरे में डूब जाता है।

सफाई व्यवस्था का ध्यान रखा जाएगा : मेयर

वही ं मेयर सुख तेजा से बात करने पर उन्होंने बताया यह मामला मेरे ध्यान में आया है। सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाएगा जो भी बनती सुविधाएं होगी लोगों को देने के लिए उपलब्ध करवाई जाएंगी।

लापरवाह कर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई : विधायक

ं अपनी ड्यूटी पर लापरवाही करने वाले कर्मचारियों को माफ नहीं किया जाएगा क्योंकि सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगों को हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। यह बता विधायक शैरी कलसी से ने कही। उन्होंने कहा कि सुभाष पार्क के सफाई का मामला उनके ध्यान में आया है पार्क में सफाई ना होने का कारण अधिकारियों से पूछा जाएगा यदि इस में किसी भी कर्मचारी की लापरवाही पाई गई उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।