रावी नदी में पानी हुआ कम, अब करतारपुर साहिब सड़क की जांच शुरू; कैबिनेट मंत्री ने डेरा बाबा नानक का किया दौरा
रावी नदी में जलस्तर कम होने के बाद डेढ़ लाख क्यूसेक पहुंच गया है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने शुक्रवार को डेरा बाबा नानक और आसपास के अन्य इलाकों का दौरा किया। इसी दौरान उन्होंने रावी नदी से प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। स्थिति सही रही तो 23 जुलाई से श्री करतारपुर साहिब की यात्रा दोबारा शुरू कर दी जाएगी।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Fri, 21 Jul 2023 06:57 PM (IST)
गुरदासपुर/डेरा बाबा नानक, जागरण संवाददाता। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने शुक्रवार को डेरा बाबा नानक और आसपास के अन्य इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रावी दरिया के पानी से प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया।
धालीवाल और जिला प्रशासन के अधिकारी कश्ती में रावी दरिया पार कर बेट इलाके में पहुंचे और वहां चल रहे राहत कार्यों का जायजा लिया।
बारिश को देखते हुए काम कर रही पंजाब सरकार
धालीवाल ने बताया कि शुक्रवार को रावी दरिया में पानी का स्तर घटकर डेढ़ लाख क्यूसेक के बीच रह गया है। फिलहाल बड़ा खतरा टल गया है, लेकिन इसके बावजूद सतर्क रहने की जरूरत है। बरसात के मौसम के कारण पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण फिर से पानी आ सकता है, इसलिए पंजाब सरकार उस स्थिति को सामने रखते हुए अपनी तैयारी कर रही है।आम लोगों ने भी दिया भरपूर सहयोग
पंजाब सरकार के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीमों ने रावी नदी के बढ़ते पानी से आसपास के लोगों को बचाने के लिए बहुत अच्छा काम किया है और अब भी प्रशासन की टीमों द्वारा रावी नदी के पार क्षेत्र में राहत सामग्री वितरित की जा रही है। इस आपदा से निपटने के लिए आम लोगों ने भी भरपूर सहयोग दिया है जिसके लिए वह उनके आभारी हैं। बाढ़ का प्रकोप खत्म होने के बाद पंजाब सरकार विशेष सर्वे कर लोगों को हुए नुकसान की भरपाई करेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान स्वयं बाढ़ राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं और पंजाब सरकार इस कठिन घड़ी में सभी का हाथ थामेगी।
23 जुलाई से फिर शुरू हो सकती है यात्रा
इस दौरान डीसी ने कहा कि पिछले दो दिनों की तुलना में रावी का जलस्तर कम हुआ है। श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर के रास्ते में आया पानी भी कम हो गया है। पानी के कारण कॉरिडोर के रास्ते को कुछ नुकसान हुआ है, जिसकी मरम्मत की जा रही है। उन्होंने कहा कि शनिवार को पासिंग वाहनों से सड़क की जांच की जाएगी और अगर स्थिति सही पाई गई तो रविवार 23 जुलाई से श्री करतारपुर साहिब की यात्रा दोबारा शुरू कर दी जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।