Move to Jagran APP

Gurdaspur News: 1.40 किलोग्राम हेरोइन के साथ तीन नशा तस्कर गिरफ्तार, NDPS के तहत मामला दर्ज

Gurdaspur News गुरदासपुर (Gurdaspur) थाना सदर पुलिस ने नशा तस्करी पर कड़ा शिकंजा कसा है। इसके तहत पुलिस ने 1.40 किलोग्राम हेरोइन के साथ तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस (Gurdaspur Police) ने आरोपियों को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्त में लिया है।

By Jagran NewsEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Sun, 01 Oct 2023 09:24 AM (IST)
Hero Image
गुरदासपुर में 1.40 किलोग्राम हेरोइन के साथ तीन नशा तस्कर गिरफ्तार (कॉन्सेप्ट इमेज)।

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर: थाना सदर पुलिस ने 1 किलो 40 ग्राम हेरोइन के साथ मोटरसाइकिल सवार तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से पूछताछ के दौरान नशा तस्करी के नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

नाकाबंदी कर गिरफ्त में आए आरोपी

एसएचओ अमनदीप सिंह ने पुलिस टीम के साथ नबीपुर से बब्बरी जाने वाले लिंक रोड पर वाहनों की जांच के लिए नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार आरोपित कुलदीप मसीह निवासी बब्बरी, संदीप मसीह निवासी लेहल थाना धारीवाल और रमन मसीह निवासी बब्बरी को संदेह के आधार पर काबू किया गया।

ये भी पढ़ें: Punjab: लॉरेंस बिश्नोई केस हो या ऑपरेशन लोटस... SIT के गठन तक ही सीमित है हाई प्रोफाइल मामलों की जांच

पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपितों के पास मौजूद लिफाफे में नशीला पदार्थ होने के संदेह में डीएसपी सिटी सुखपाल सिंह की मौजूदगी में तलाशी ली गई तो उसमें से 1 किलो 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। तीनों आरोपितों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास कर रही है जिससे इनसे पूछताछ के आधार पर नशा तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके।

ये भी पढ़ें: Amritsar News: पुरातन मंदिर की जमीन पर कब्जे की कोशिश, 22 लोगों पर मामला दर्ज

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें