Move to Jagran APP

किसानों को गुड़ तैयार करने का प्रशिक्षण दिया

कृषि व किसान भलाई विभाग की ओर से किसानों को बढि़या प्रकार का गुड़ा तैयार करने संबंधी प्रशिक्षण व तेल बीज की काश्त संबंधी प्रेरित करने के उद्देश्य से ब्लाक स्तरीय शिविर लगाने का सिलसिला शुरू किया गया है।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 12 Jan 2021 03:09 PM (IST)
Hero Image
किसानों को गुड़ तैयार करने का प्रशिक्षण दिया

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : कृषि व किसान भलाई विभाग की ओर से किसानों को बढि़या प्रकार का गुड़ा तैयार करने संबंधी प्रशिक्षण व तेल बीज की काश्त संबंधी प्रेरित करने के उद्देश्य से ब्लाक स्तरीय शिविर लगाने का सिलसिला शुरू किया गया है। इसे लेकर मंगलवार को सिखलाई हाल में मुख्य कृषि अधिकारी डा. हरतरनपाल सिंह के नेतृत्व में दीनानगर ब्लाक के किसानों का प्रशिक्षण शिविर लगाया। इसमें आत्मा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप सिंह, डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रभजोत सिंह व संदीप सिंह, बीटीएम जगमीत सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

डा. हरतरनपाल सिंह ने कहा कि सभी किसान सहायक धंधों को जरूर अपनाएं। आधुनिक दौर में खेती के सामने आने वाले संकट के खात्मे के लिए प्रमुख खेती में से निकलने की जरूरत है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप सिंह ने किसानों को बढि़या गुड़ तैयार करने सहित अन्य अहम जानकारियां दी। डिप्टी पीडी प्रभजोत सिंह व संदीप सिंह ने भी सहायक धंधों के बारे में जानकारी दी। बीटीएम जगमीत सिंह ने तेल बीज वाली फसलों की काश्ता संबंधी सिखलाई दी। इस मौके पर दीनानगर से कृषि विस्तार अधिकारी मोहन सिंह वाहला, एडीओ बलजिदर सिंह, एईओ दलजीत सिंह, बीटीएम रविदर सिंह, एएसआई संजीप कुमार, दीपक कुमार, अमृतपाल सिंह, एटीएम अमित, राजविदर कौर के अला नवदीप सिंह, मनिदर सिंह, प्रवीन आदि उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।