सऊदी जेल में बंद पंजाब का युवक, सजा पूरी होने के बाद भी नहीं किया रिहा; पीड़ित परिवार ने इंसाफ की लगाई गुहार
Punjab News पंजाब के गुरदासपुर का युवक सऊदी जेल में बंद है। नौजवान पर ट्रक से सामान चोरी करने का आरोप लगा था और उसे पांच साल की सजा हुई थी। वहीं सऊदी अरब सरकार ने नौजवान को अभी तक रिहा नहीं किया है। अब पीड़ित नौजवान के परिवार ने सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा से इंसाफ की गुहार लगाई है।
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। जिला गुरदासपुर के अधीन आते गांव किला नत्थू सिंह के नौजवान को सऊदी अरब की सरकार द्वारा सजा पूरी होने के बावजूद भी रिहा नहीं किया जा रहा। नौजवान पर ट्रक से सामान चोरी करने का आरोप लगा था और उसे पांच साल की सजा हुई थी।
वहीं नौजवान के परिवार से भारतीय करंसी 45 लाख रुपये की मांग की जा रही है। उधर पीड़ित नौजवान के परिवार ने सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा से इंसाफ की गुहार लगाई है।
2013 में गया था सऊदी अरब
मामले सबंधी जानकारी देते हुए पीड़ित नौजवान प्रेम लाल की पत्नी रंजीत कौर ने बताया कि उसका पति प्रेम लाल 2013 में रोजी रोटी कमाने के लिए ड्राइवरी के काम में सऊदी अरब गया था। दो साल का वीजा खत्म होने के बाद उन्होंने छुट्टी पर आना था, लेकिन एक दिन जब वह ट्रक खड़ा कर एक पार्क में आराम कर रहे थे, तभी पंजाब के ही कुछ युवकों ने उसके ट्रक से सामान चोरी कर लिया और कंपनी ने चोरी के केस में उसे ही गिरफ्तार करवा दिया।यह भी पढ़ें: जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट का बदलेगा नाम! BJP अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने PM को लिखा पत्र, कर दी ये मांग