Move to Jagran APP

पंजाब उपचुनाव के रण में उतरे अरविंद केजरीवाल, रैली में बोले- बिना पैसों के मिल रहीं नौकरियां

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने होशियारपुर के चब्बेवाल और गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने पंजाब सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि ढाई साल में लोगों के बिजली बिल माफ किए गए मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई और 45 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई।

By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sun, 10 Nov 2024 09:23 AM (IST)
Hero Image
चब्बेवाल की चुनावी रैली में अरविंद केजरीवाल व अन्य (फोटो- एक्स)
जागरण टीम, होशियारपुर/गुरदासपुर। ढाई साल पहले हमने जो वादे पंजाब के लोगों से किए उन्हें हमने पूरा कर दिखाया है। पहले लोगों के दो लाख रुपये तक के बिल लंबित थे और हमने वादा किया था कि हम पुराने बिल माफ करेंगे और भविष्य में बिजली के बिल नहीं आएंगे। हमने वह वादा पूरा किया और अब लोगों के बिल जीरो आ रहे हैं। यह बात शनिवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने होशियारपुर के चब्बेवाल और गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कही।

पहले लोगों को रिश्वत देकर नौकरी मिलती थी- केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि हमने मुफ्त इलाज मुहैया करवाने का वादा किया था और इसके लिए राज्य में आम आदमी क्लीनिक खोले गए हैं और इनकी संख्या और बढ़ाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि पहले लोगों को रिश्वत देकर नौकरी मिलती थी, हमारी सरकार ने ढाई साल में ही 45 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी है और उन्हें इसके लिए लिए एक पैसा तक नहीं देना पड़ा।

इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा चब्बेवाल से पार्टी के प्रत्याशी डॉ. इशांक चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक से प्रत्याशी गुरदीप सिंह रंधावा के अलावा केबिनेट मंत्री व विधायक मौजूद थे।

केजरीवाल ने चारों प्रत्याशियों को जीताने की अपील की

अरविंद केजरीवाल ने मतदाताओं को दोनों प्रत्याशियों का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि जैसे आपने ढाई वर्ष पहले आम आदमी पार्टी को ऐतिहासिक जनादेश देते हुए 117 सीटों में से हमें 92 सीटें दीं, उसी तरह इस बार भी राज्य में विधानसभा की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भी पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाएं।

उन्होंने कहा कि पंजाब के हर गांव में करीब 4 से 5 बच्चों को नौकरी मिली है। किसी से भी पैसे नहीं लिए गए और किसी को सिफारिश भी नहीं करनी पड़ी। पहले बिना सिफारिश और रिश्वत के सरकारी नौकरी मिलती ही नहीं थी।

पंजाब सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं

उन्होंने कहा कि हमने कच्चे कर्मचारी पक्के किए और और अभी भी कर्मचारियों को पक्का करने का काम जारी है। अब सरकारी कर्मचारी टंकियों पर नहीं मिलते। वह अपने काम पर मिलते हैं। इसके अलावा हमारी सरकार ने कई टोल प्लाजे बंद कर दिए जिससे लोगों के रोज लाखों रुपये बच रहे हैं।

चब्बेवाल की रैली में कही ये बात

चब्बेवाल में रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने डॉ. इशांक के लिए वोट की अपील करते हुए कहा कि हलका वासी उनको भी भारी बहुमत से जिताएं और आपके सब काम करवाने की ज़िम्मेदारी मेरी है। इसी तरह डेरा बाबा नानक में उन्होंने कहा कि यह चुनाव ईमानदार रंधावा और भ्रष्ट रंधावा के बीच है। वह आपके लिए काम करेंगे और आपके मुद्दों का समाधान करेंगे।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान से आ रहा धुआं भी बढ़ा रहा पंजाब में प्रदूषण, 500 तक पहुंचा बठिंडा में एक्यूआई

हम लोगों की सेवा के लिए राजनीति में आए- सीएम मान

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि केजरीवाल ने राजनीति की दशा और दिशा बदल दी। आम लोगों के मुद्दों को उठाकर दूसरी पार्टियों को भी इन मुद्दों पर बात करने के लिए मजबूर किया। पहले नेता राजनीति को व्यवसाय मानते थे लेकिन हम लोग पैसे के लिए राजनीति में नहीं आए हैं।

सीएम मान ने कहा कि हम यहां लोगों की सेवा करने के लिए हैं। अरविंद केजरीवाल ने लोगों की सेवा करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी। आम आदमी पार्टी सबसे तेजी से उभरने वाली राजनीतिक पार्टी है। केवल 12 वर्षों में हमारे पास दो राज्यों में सरकारें हैं।

यह भी पढ़ें- ट्रूडो सरकार के फैसले से पंजाबियों पर गिरी गाज, कनाडा में बसने का सपना रह जाएगा अधूरा; 1 महीने में करनी होगी घर वापसी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।