होशियारपुर के विपश्यना मेडिटेशन सेंटर पहुंचे अरविंद केजरीवाल;10 दिन तक करेंगे साधना; ED के सामने नहीं होंगे पेश
Arvind Kejriwal होशियारपुर (Hoshiarpur) के गांव आनंदगढ़ स्थित विपश्यना मेडिटेशन सेंटर (Vipassana Meditation Center) में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ध्यान लगा रहे हैं। उनका यहां पर साधना के लिए दस दिन का प्रवास होगा। वीरवार सुबह से केजरीवाल ने साधना के पहले दिन की शुरुआत की। वह तड़के छह बजे ही उठ गए और तय शेड्यूल के मुताबिक दिनचर्या की शुरुआत की।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Thu, 21 Dec 2023 09:34 AM (IST)
हजारी लाल, होशियारपुर। Arvind Kejriwal: सर्दी में होशियारपुर का प्रशासन गर्म दिख रहा है। क्योंकि शहर में दो मुख्यमंत्रियों का प्रवास जो है।
चौहाल की पहाड़ियों में बने नेचर हट में रुककर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रकृति (CM Bhagwant Mann) का नजारा ले रहे हैं और दूसरी तरफ होशियारपुर (Hoshiarpur) के गांव आनंदगढ़ स्थित विपश्यना मेडिटेशन सेंटर (Vipassana Meditation Center) में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ध्यान लगा रहे हैं।
10 दिन तक विपश्यना सेंटर में साधना करेंगे सीएम
बता दें कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal in Vipassana Meditation Center) साधना करने के लिए विपश्यना सेंटर में बुधवार रात आठ बजे आए हैं। उनका यहां पर साधना के लिए दस दिन का प्रवास होगा। वीरवार सुबह से केजरीवाल ने साधना के पहले दिन की शुरुआत की।नेचर हट में रुके हैं सीएम मान
वह तड़के छह बजे ही उठ गए और तय शेड्यूल के मुताबिक दिनचर्या की शुरुआत की। उधर, केजरीवाल को होशियारपुर छोड़ने आए मुख्यमंत्री भगवंत मान चौहल स्थित वन विभाग की ओर से बनाई गई नेचर हट में रुके। रात के भोजन करने से पहले मान ने वन विभाग के अधिकारियों से बात की नेचर हट का प्रोजेक्ट बहुत अच्छा है।
यह भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: इधर ED ने भेजा समन, उधर विपश्यना के लिए पंजाब पहुंचेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।