Move to Jagran APP

रेस्टोरेंट, ढाबा, हलवाई व बेकरी वाले कर सकेंगे होम डिलीवरी, सुविधा केंद्र सोमवार को खुलेंगे

जिला प्रशासन ने क‌र्फ्यू में रेस्टोरेंट ढाबा हलवाई व बेकरी वालों को छूट दी है।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 09 May 2020 06:05 AM (IST)
Hero Image
रेस्टोरेंट, ढाबा, हलवाई व बेकरी वाले कर सकेंगे होम डिलीवरी, सुविधा केंद्र सोमवार को खुलेंगे

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : जिला प्रशासन ने क‌र्फ्यू में रेस्टोरेंट, ढाबा, हलवाई व बेकरी वालों को छूट दी है। यह पूरा सप्ताह लोगों को होम डिलीवरी दे सकते हैं। जिला में सभी रेस्टोरेंटों, ढाबे, हलवाई व बेकरी वाले सोमवार से रविवार तक सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक केवल होम डिलीवरी देंगे। डीसी होशियारपुर अपनीत रियात ने इन सभी संस्थानों के मालिकों को कुछ हिदायतें जारी की हैं जिसमें काम के समय फिजिकल डिस्टेंस का पालन करना, मास्क पहनना, सफाई का पूरा ख्याल रखना व सैनिटाइजर का प्रयोग करना यकीनी बनाना है। आदेशों का पालन करना अनिवार्य होगा। इस कोई आदेशों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वहीं सुविधा केंद्रों में फिर काम शुरू करने को लेकर भी जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। सोमवार से सभी सेवा केंद्रों में काम शुरू करने को कहा गया है। प्रशासनिक सुधार विभाग, पंजाब सरकार के आदेशों मुताबिक जिला होशियारपुर में नागरिकों को एक छत के नीचे सेवाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य के लिए बनाए गए सेवा केंद्र जो कि कोरोना वायरस के फैलते खतरे को देखते हुए 23 मार्च से बंद किए हुए थे, इनको खोलने संबंधी प्रशासन ने आदेश दिए हैं।

यह सेवा केंद्र खोले जाएंगे

कोरोना के चलते क‌र्फ्यू लगने के बाद सारी सेवाएं बंद कर दी गई थी। अभी यह संकट टला नहीं है, इसके मद्देनजर अभी कुछ ही केंद्रों में काम शुरू किया जाएगा। जिला में इन आदेशों के अंर्तगत होशियारपुर में पहले टाइप-एक सेवा केंद्र, प्रशासनिक कांप्लेक्स होशियारपुर, टाइप-दो सेवा केंद्र दसूहा, मुकेरियां, गढ़शंकर, सब-तहसील माहिलपुर, गढ़दीवाला, तलवाड़ा और टांडा को खोला जाएगा। धीरे-धीरे हालात सामान्य आने के बाद बाकी 17 सेवा केंद्रों को खोला जाएगा।

सेवा केंद्रों में सुबह नौ से एक बजे तक बिना पा आ सकेंगे लोग

यह सेवा केंद्र सोमवार से शनिवार सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक खुलेंगे, मगर नौ बजे से दोपहर एक बजे तक नागरिक बिना पास के सेवा केंद्रों में आ सकते हैं। जबकि एक बजे से पांच बजे तक आने वाले नागरिकों को पंजाब सरकार द्वारा बनाई गई कोवा एप में टैब के द्वारा के पास, मंजूरी लेनी जरूरी होगी। इसमें नागरिकों को अपना नाम, मोबाइल नंबर जिला, तहसील, स्लाट जिस दिन वह सेवा केंद्र आना चाहता है, भरेगा। जिस उपरांत वह अपने नजदीक के सेवा केंद्र को चुनेगा और फिर विभाग का नाम, सर्विस नाम आदि सिलेक्ट करने के बाद जिस समय वह सेवा केंद्र आना चाहता है, को चुनेगा। नागरिक अपनी अपॉइंटमेंट पंजाब सरकार द्वारा बनाई गई एम सेवा एप के द्वारा भी कर सकते हैं। इन सेवा केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग की जारी गाइड लाइन मुताबिक सामाजिक दूरी बनाई रखना जरूरी होगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।