Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी थी डीजल और चोर बता रहे थे पेट्रोल, बस एक चूक से चढ़ गए हत्थे; होशियारपुर में कार के साथ दो गिरफ्तार

    Updated: Sat, 27 Sep 2025 08:23 PM (IST)

    होशियारपुर पुलिस ने चोरी की गाड़ी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी चोरी की गाड़ी लेकर अमृतसर जाने की फिराक में हैं। नाकाबंदी के दौरान गाड़ी को पकड़ा गया। जांच में गाड़ी के कागजात फर्जी पाए गए जिसके बाद आरोपियों ने गाड़ी चोरी करने की बात कबूल की। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    Hero Image
    गाड़ी थी डीजल, चोर बता रहे थे पेट्रोल। सांकेतिक फोटो

    संवाद सहयोगी, होशियारपुर। थाना माडल टाउन की पुलिस ने चोरी की गाड़ी सहित दो लोगों को काबू किया है। आरोपितों की पहचान अजय पाल सिंह उर्फ अजय निवासी गोइंदवाल साहिब, तरनतारन व शरणप्रीत सिंह उर्फ भूत निवासी गोइंदवाल साहिब, तरनतारन के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएसआइ सेवा दास ने बताया कि गत दिवस वह भंगी चोअ के पास पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे तो इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि उक्त आरोपित इलाके में घूम रहे हैं और एक चोरी की गाड़ी नंबर पीबी 02 सीडब्लयू 9154 जोकि मारुति कंपनी की है लेकर अमृतसर जाने की फिराक में हैं। उन्होंने सूचना के आधार पर तुरंत भगत नगर के पास टी प्वाइंट पर नाकेबंदी कर दी।

    सूचना के आधार पर कुछ देर बाद उक्त आरोपित भगत नगर से निकले और जैसे ही टी प्वाइंट पर नाकेबंदी देखी वह गाड़ी को पीछे मोड़कर जाने की कोशिश करने लगे। इस दौरान गाड़ी अचानक रिवर्स करते हुए बंद हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस मुलाजिमों ने तुरंत गाड़ी को घेर लिया और रोक कर गाड़ी के चालक से पूछताछ शुरू कर दी।

    जिसमें आरोपित कोई उचित जवाब नहीं दे सके। जब उन्होंने आरसी दिखाने के लिए कहा तो उन्होंने गाड़ी के डैश बोर्ड से आरसी निकाल कर दी। आरसी में गाड़ी पेट्रोल लिखी थी, परंतु गाड़ी डीजल थी। जिसपर उनका शक यकीन में बदल गया।

    जब उन्होंने मंबर की जांच की तो नंबर भी गलत पाया गया और बाद में इंजन की जांच की गई उसका नंबर किसी चीज से मिटा दिया गया था। वहीं चैसी नंबर भी काट कर दूसरा लिखा गया था।

    पुलिस ने आरोपितों को काबू कर गाड़ी को तुरंत कब्जे में ले लिया और जब आरोपितों को कब्जे में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की गई तो आखिरकार आरोपित मान गए कि गाड़ी चोरी की है। पुलिस ने आरोपितों को काबू कर गाड़ी कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।