सरकारी कॉलेज की टीम ने डीएवी अबोहर को हराया
पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा करवाए जा रहे इंटर कॉलेज टूर्नामेंट के होशियारपुर जोन के मैच में सरकारी कॉलेज होशियारपुर ने डीएवी कॉलेज अबोहर को सात विकेट से हराकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया।
जेएनएन, होशियारपुर : पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा करवाए जा रहे इंटर कॉलेज टूर्नामेंट के होशियारपुर जोन के मैच में सरकारी कॉलेज होशियारपुर ने डीएवी कॉलेज अबोहर को सात विकेट से हराकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया। स्पोर्ट्स इंचार्ज व टूर्नामेंट इंचार्ज प्रो. गुरविदर कौर ने बताया कि स्थानीय एचडीसीए सरकारी कॉलेज मैदान में खेले गए इस 20-20 मैच में डीएवी कॉलेज अबोहर ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में केवल 77 रन बनाए। जिसमें रजिदर बजाज ने सबसे ज्यादा 18 रन का सहयोग दिया। सरकारी कॉलेज होशियारपुर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए अशीष घई ने 4, गौरव चावला व तनवीर सिंह ने 2-2 खिलाड़ी तथा अमित शुक्ला व अमित मिश्रा ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया। जीतने के लिए 20 ओवरों में 78 रन का लक्ष्य लेकर उतरी सरकारी कॉलेज होशियारपुर की टीम ने 14 ओवरों में 3 विकेट गवांकर 80 रन बनाकर 7 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया।
सरकारी कॉलेज होशियारपुर की ओर से बल्लेबाजी में भी कप्तान अशीष घई ने 45 रन बनाए तथा गगन कुमार व विक्की ने नाबाद 12 तथा 10 रन की पारी खेली। आज शुरू हुए इस पंजाब यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में मुख्यातिथि के तौर पर यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब के अध्यक्ष डॉ. रमन घई ने मैच की शुरुआत करवाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज युवा पढ़ाई के साथ मेहनत कर खेलों में भी अपना भविष्य बना सकते हैं। आज समय की मांग है कि विद्यार्थी को अपना कुछ समय अपने स्वास्थ को अच्छा रखने के लिए खेलों में लगाना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों की अच्छे भविष्य की कामना करते हुए टॉस के साथ मैच की शुरुआत करवाई। अनुशासन में रहकर आगे बढ़ने की दी सीख