Hoshiarpur Blast: पंजाब के होशियारपुर में रेलवे फाटक पर धमाका, हादसे में गेटमैन जख्मी; लोगों में फैली दहशत
Hoshiarpur Blast पंजाब के होशियारपुर में रेलवे फाटक पर जोरदार धमाका हुआ है। हादसे में रेलवे का गेटमैन जख्मी हो गया। इस घटना के बाद से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी के अलावा पंजाब पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जांच करने पर पाया गया कि जमीन में पोटाश दबाया गया था। उसी से धमाका हुआ है।
जागरण संवाददाता, होशियारपुर। Hoshiarpur Blast: गुरुवार को टांडा के पलाचक्क रेलवे फाटक पर धमाका हो गया। जोरदार आवाज होने से लोगों में दहशत फैल गई। इस धमाके में फाटक पर तैनात गेटमैन सोनू मामूली रूप से जख्मी हो गया।
मौके पर पहुंची पंजाब पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी के अलावा पंजाब पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जांच करने पर पाया गया कि जमीन में पोटाश दबाया गया था। उसी से धमाका हुआ है। एक घंटे के लिए ट्रेन की आवाजाही रोक दी गई थी। एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने कहा कि घबराने वाली बात नहीं है। पर्रम्भिक जांच में पोटाश से धमाका हुआ सामने आया है। पुलिस मुस्तैदी से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Hoshiarpur: पंजाब के व्यापारियों ने CM मान को सुनाई समस्याएं, ऑन द स्पॉट हुआ समाधान; उद्योगों को लेकर कही ये बात