कैलिफोर्निया से अपहृत पंजाबी परिवार के 4 लोगों के शव बरामद, परिवार में मातम का माहौल, भगवंत मान ने जताया शोक
अमेरिका के कैलेफोर्निया में अपहरण किए गए पंजाबी परिवार की मौत हो गई है। दरअसल आठ माह की बच्ची समेत 4 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं जिसके बाद परिवार में मातम का माहौल छा गया।
ट्रक को सबूत मिटाने के लिए आग लगाई
United States | An Indian-origin family, including an 8-month-old child, who were kidnapped on Monday were found dead in California
The kidnapped family of four, including an 8-month-old child, was found dead in California, reported CNN citing authorities
— ANI (@ANI) October 6, 2022
बैंक से लेनदेन के सबूत भी मिले
परिवार के मुखिया रणधीर सिंह अमेरिका रवाना
वहीं दूसरी तरफ परिवार के मुखिया रणधीर सिंह पत्नी कृपाल कौर के साथ बुधवार सुबह अमेरिका के लिए रवाना हुए। अमेरिका में रणधीर सिंह का ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। बीते 29 सितंबर को रणधीर सिंह पत्नी के साथ पैतृक गांव हरसीपिंड आए थे। वह उत्तराखंड में तीर्थयात्रा के लिए रवाना हुए और जब ऋषिकेश पहुंचे तो उन्हें अमेरिका में अपने परिवार के अपहरण की सूचना मिली थी।2019 में भारतीय मूल के तुषार अत्रे का हुआ था अपहरण
California में 4 भारतीयों के अपहरण और हत्या की खबर आई, जिसमें 8 महीने की बच्ची का भी कत्ल हुआ है..
ये ख़बर सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं पीड़ितों के परिवारों के साथ दुख साझा करता हूं... साथ ही केंद्रीय विदेश मंत्री @DrSJaishankar से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की अपील करता हूं। https://t.co/SFMuRBn4Q0
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) October 6, 2022
भगवंत मान ने की विदेश मंत्री से जांच की मांग
पंजाब के सीएम भगवंत मान कैलिफोर्निया में चार भारतीयों की हत्या पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि वह परिवार के साथ दुख साझा करते हैं। सीएम ने विदेश मंत्री से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।The news of brutal murder of four innocent Punjabis who were kidnapped earlier in California, USA is shocking & extremely painful. No words to express sympathies with the bereaved family. The Union, State & US Govts must extend all help to the family in this worst crisis. pic.twitter.com/0RgIt5kZMk
— Dr Daljit S Cheema (@drcheemasad) October 6, 2022