Move to Jagran APP

Hoshiarpur: डीएम आदर्श पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने कराटे चैंपियनशिप में जीते 15 मेडल

Hoshiarpur डीएम आदर्श पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चनौर के विद्यार्थियों ने कराटे चैंपियनशिप में 15 मेडल जीते। स्कूल के प्रिंसिपल गुलशन ऋषि राज ने बताया कि हिमालयन इंटरनेशनल छीटो- रिइयू की तरफ से स्कालर इंटरनेशनल स्कूल गुरकरी कांगड़ा में कराटे चैंपियनशिप करवाई गई।

By Parveen Kumari Edited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Sun, 20 Nov 2022 03:18 PM (IST)
Hero Image
Hoshiarpur: डीएम आदर्श पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने कराटे चैंपियनशिप में जीते 15 मेडल : जागरण
मुकेरियां, जागरण टीम: डीएम आदर्श पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चनौर के विद्यार्थियों ने कराटे चैंपियनशिप में 15 मेडल जीते। स्कूल के प्रिंसिपल गुलशन ऋषि राज ने बताया कि हिमालयन इंटरनेशनल छीटो- रिइयू की तरफ से स्कालर इंटरनेशनल स्कूल गुरकरी कांगड़ा में कराटे चैंपियनशिप करवाई गई। जिसमें ओपन हिमालयन कप 2022 में आदर्श स्कूल चनौर के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिनमें से स्कूल के विद्यार्थियों ने 10 गोल्ड मेडल एवं पांच सिल्वर मेडल जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया।

बच्चों को कोच अजय शर्मा एवं रशम मेहरा की कड़ी मेहनत एवं गाइडलाइन के चलते स्कूल के विद्यार्थियों ने पूरी लगन एवं मेहनत से 15 मेडल प्राप्त कर इतिहास रचा। प्रिंसिपल गुलशन ऋषि राज ने बच्चों की इस उपलब्धि के लिए बच्चों, उनके कोच, अध्यापक व विद्यार्थियों के माता-पिता को बधाई दी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।