Move to Jagran APP

वेटलिफ्टिंग में खिलाड़ियों ने मनवाया ताकत का लोहा

जिला प्रधान वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन अवतार सिंह विर्क के दिशा निर्देशों में स्कूल मुखी जतिदरपाल सिंह और डीपीआइ बलजिद्र सिंह भिडर की देखरेख में करवाए गए। इन मुकाबलों में करीब 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया

By JagranEdited By: Updated: Sun, 07 Aug 2022 04:47 PM (IST)
Hero Image
वेटलिफ्टिंग में खिलाड़ियों ने मनवाया ताकत का लोहा

संस, टांडा उड़मुड़ : सरकारी हाई स्कूल देहरीवाल में जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग मुकाबले करवाए गए। इंटरनेशनल वेटलिफ्टर रहे हरदीप सिंह बीरमपुर और जिला प्रधान वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन अवतार सिंह विर्क के दिशा निर्देशों में स्कूल मुखी जतिदरपाल सिंह और डीपीआइ बलजिद्र सिंह भिडर की देखरेख में करवाए गए। इन मुकाबलों में करीब 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इस दौरान खेल प्रोमोटर जगरूप सिंह जरखड़ मुख्य मेहमान के रूप में

शामिल हुए। जरखड़ ने इस दौरान वेटलिफ्टिंग और अन्य खेलों के प्रोत्साहन के लिए सराहनीय काम कर रहे स्कूल प्रबंधन की सराहना करते बताया कि प्रख्यात जरखड़ खेलो में देहरीवाल सेंटर के दो होनहार वेटलिफ्टरों को सम्मानित किया जाएगा।

अंडर 17 में हर्षित प्रथम

इस दौरान हुए मुकाबलों में अंडर -17 वर्ग 55 किलो में हर्षित

होशियारपुर प्रथम रहा जबकि करन देहरीवाल दूसरे स्थान पर व पवनदीप नरियाला तीसरे स्थान पर रहे। वर्ग 61 किलो में मनतेज सिंह भिडर प्रथम, नवदीप नरियाला दूसरे व तजेश्वर संधू तीसरे स्थान पर रहे। वर्ग 67 किलो में रत्न कबीर, सलीम देहरीवाल, समरदीप सिंह देहरीवाल तीसरे स्थान पर रहे।

73 किलो भार वर्ग में अव्वल

इसी तरह 73 किलो भार वर्ग में तनवीर सिंह देहरीवाल प्रथम स्थान पर, हरजोत सिंह देहरीवाल दूसरे स्थान पर व करन नरियाला तीसरे स्थान पर रहे। वर्ग 81 किलो में वरिदर सिंह देहरीवाल प्रथम स्थान पर, करनवीर सिंह देहरीवाल दूसरे स्थान पर हरजोत सिंह नरियाला तीसरे स्थान पर रहे।

89 किलो भार वर्ग में जसकरण ने दिखाया दम

वर्ग 89 किलो में जसकरण सिंह देहरीवाल प्रथम स्थान पर, हरजोत राणा दुसरे स्थान पर व तलविदर सिंह नरियाला तीसरे स्थान पर रहे। वर्ग 96 किलो में अभिराज सिंह देहरीवाल प्रथम स्थान पर, प्रभजोत सिंह देहरीवाल दूसरे स्थान पर व नवदीप सिंह तीसरे स्थान पर रहे।

महिलाओं में उर्वशी का प्रदर्शन सराहनीय

इसी तरह लड़की उर्वशी ने 100 लिफ्ट लगा कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया। समापन पर मुख्य मेहमान जरखड़, हरदीप सिंह बीरमपुर और इंचार्ज शिक्षा सुधार टीम होशियारपुर शैलिद्र ठाकुर ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए खेलो में सख्त मेहनत कर देश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। इस मौके प्रबंधकों की तरफ से सहयोगियों का सम्मान भी किया गया। इस मौके हरजोत सिंह लुधियाना इंटरनेशनल वेटलिफ्टर, सरबजीत सिंह कंडा, लखवीर लाल, जसवंत सिंह चौटाला, निर्मल सिंह मल्ली, प्रिसिपल मनजीत सिंह, प्रिसिपल इंदरजीत सिंह, सुरजीत सिंह, सरपंच हरदयाल सिंह, मनप्रीत सिंह, डा. दविदर सिंह, कुलविदर सिंह, जगजीत सिंह, सरबजोत सिंह, कोच पाल कांति पाल, मिथन शर्मा, परमजीत सिंह बैंस, कुलदीप सिंह, मलकीत सिंह, डा. कुलदीप मिन्हास, संदीप दुग्गल, प्रताप सिंह, कोच ब्रिज मोहन शर्मा, कोच कुलवंत सिंह, जगदीश सिंह, मनदीप सिंह और स्कूल के स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।