सेंट सोल्जर स्कूल में करवाया जश्न-ए-आजादी कार्यक्रम
सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ऊना रोड होशियारपुर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित जश्न-ए-आजादी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आजादी संग्राम और बलिदानियों के बलिदान के बारे में जागरूक करना था।
जागरण टीम, होशियारपुर : सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ऊना रोड होशियारपुर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित जश्न-ए-आजादी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आजादी संग्राम और बलिदानियों के बलिदान के बारे में जागरूक करना था। इस अवसर पर सोलो डांस, ग्रुप डांस, सोलो सांग, समूह गान इत्यादि अंतर हाउस प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के दौरान सोलो डांस में नितिका, सोलो सांग में पल्लवी, समूह गान में छत्रपति शिवाजी हाउस और ग्रुप डांस में गुरु गोबिद सिंह हाउस ने बाजी मारी। विजेताओं को सम्मानित करते हुए स्कूल डायरेक्टर उर्मिल सूद ने कहा हमें गर्व है कि हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। यह आजादी उन लाखों बलिदानियों की देन है जिन्होंने आपने जीवन की आहुति आजादी संग्राम दी। सूद ने सभी छात्रों को बलिदानियों के दिखाए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में हर घर तिरंगा अभियान के तहत एक रैली निकाली गई। इस दौरान छात्रों समेत समूह टीचिग और नान-टीचिग स्टाफ को 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया गया।