Punjab Cime News: रिश्तों का खून... पैसों के लालच में भांजे ने मामा को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
Punjab Cime News पंजाब के होशियारपुर में भांजे ने मामा को मौत के घाट उतार दिया। परिवार के लोग हिमाचल प्रदेश गए हुए थे। इसी दौरान भांजे ने घर में घुसकर मामा को मारकर घर में चोरी कर ली। बाद में मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गहनता से जांच की तो सच सामने आया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जागरण संवाददाता, होशियारपुर। Punjab Crime News: माहिलपुर के गांव गोंदपुर में चोरी की नीयत से घर में घुसकर किसी और ने नहीं, बल्कि भांजे ने ही मामा की हत्या की थी। कंस निकले भांजे को पुलिस ने गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। उसने हत्या पैसों की लालच में की थी। बता दें कि गोदंपुर में 70 साल के रशपाल सिंह की घर में सोते समय हत्या की गई थी। हत्या करने के बाद लाखों रुपए गायब थे।
हिमाचल गया हुआ था परिवार
घटना की रात रशपाल का परिवार हिमाचल प्रदेश गया था। शनिवार को पुलिस लाइन होशियारपुर में पत्रकारों से बातचीत में एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने बताया कि 11 जून को माहिलपुर के गांव गोंदपुर के मनप्रीत सिंह ने पुलिस को शिकायत दी कि 20 जून की रात को अज्ञात चोर उसके घर में घुस आए। घर में चोरी को अंजाम देने के बाद चोरों ने उसके पिता रशपाल सिंह की हत्या कर दी थी।
ऐसे हुआ खुलासा
हत्या का पता 21 जून की सुबह तब चला जब पड़ोसी महिला उसके पिता को चाय देने गई तो वह मृत पड़े थे। घटना वाली रात वह सभी हिमाचल प्रदेश के धार्मिक स्थल पीर निगाहें वाले पर माथा टेकने गए थे और उनके पिता रशपाल सिंह घर पर अकेले थे। चोरी की नीयत से की गई हत्या के बाद पुलिस को शक था कि घटना को अंजाम देने वाला घर का भेदी है। पुलिस ने गहनता जांच की तो परतें खुलने लगीं।यह भी पढ़ें: Punjab News: 'खत्म होने की कगार पर अकाली दल...', SAD को लेकर पंजाब सीएम भगवंत मान ने कह दी ये बड़ी बात
फोरेंसिक टीम की गई गठित
एसएसपी के मुताबिक इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए उन्होंने फिंगर प्रिंट, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीमों के आधार पर एक टीम गठित की। टीम एसपी मेजर सिंह, डीएसपी शिवदर्शन सिंह, सीआईए स्टाफ प्रमुख गुरप्रीत सिंह, थाना माहिलपुर के एसएचओ बलजिंदर सिंह मल्ली ने तफ्तीश शुरू की। टीम ने गांव के सीसीटीवी कैमरे समेत वैज्ञानिक व तकनीकी तौर पर मामले की जांच की तो पता चला कि मृतक का भतीजा कमलजीत उर्फ कमल उस दिन गोंदपुर आया था।भांजे ने हिमाचल जाने से कर दिया था मना
परिवार के बहुत कहने के बाद भी वह उनके साथ पीर निगाहें नहीं गया। परिवार को भांजे पर भी शक था। शक के आधार पर पुलिस ने कमलजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह ज्यादा देर तक अपने गुनाहों पर पर्दा न डाल पाया। उसने कबूल किया कि रशपाल सिंह की बेटी इटली से आई थी। उसे पता था कि उन्होंने इटली करेंसी को इंडियन करेंसी में तब्दील कराया है। घर में आठ के करीब नकदी पड़ी है।
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: शिरोमणि अकाली दल और शिअद (अमृतसर) में क्यों आई दरार? ये बड़ी वजह आई सामने
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।