आयरलैंड पैरा बैडमिटन इंटरनेशनल गेम्स में पैरा खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा
जागरण टीम होशियारपुर पैरालिंपिक कमेटी आफ इंडिया के चीफ पैट्रन अविनाश राय खन्ना न
जागरण टीम, होशियारपुर : पैरालिंपिक कमेटी आफ इंडिया के चीफ पैट्रन अविनाश राय खन्ना ने बताया कि आयरलैंड में पैरा बैडमिटन इंटरनेशनल गेम्स में भारतीय पैरा खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने भारत की झोली में 11 मेडल डाले हैं। खन्ना ने पैरा खिलाड़ियों की तरफ से भारत को दिलवाई इस बड़ी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए देशवासियों को बधाई दी। खन्ना ने कहा कि पैरा खिलाड़ी शारीरिक रूप से भले ही परिपूर्ण न हों लेकिन उनका जज्बा सामान्य खिलाड़ियों से कम नहीं होता। पैरा खिलाड़ी अपनी मेहनत व बेहतरीन खेल प्रतिभा के बलबूते पर देश का नाम पूरे विश्व में रोशन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार पैरा खिलाड़ियों के लिए आगे बढ़ने के नए रास्ते खोल रही है। भारत सरकार पैरा खिलाड़ियों के हौसले पर निरंतर पहरा दे रही है व उन्हें सामान्य खिलाड़ियों के पैटर्न पर हर सुविधा मुहैया करवा रही है। आयरलैंड में आठ से 12 जून तक चली इन गेम्स में भारत के खिलाड़ियों ने 11 मेडल अर्जित किए। इनमें दो स्वर्ण, चार रजत तथा पांच कांस्य पदक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि भारत की मनदीप कौर और निध्य स्त्रे ने स्वर्ण पदक, प्रमोद भगत अबु हुबैदा, चिराग बरेठा एवं मनदीप कौर, चिराग बरेठा एवं हरदीप मक्कड़ ने रजत पदक, नीलेश बालू जैकवाड़, दीप रंजन बिसोई, नितेश कुमार, चरनजीत कौर, नीलेश जैकवाड़ एवं मनोज सरकार ने कांस्य पदक जीतकर भारत की झोली में डाले।