Punjab: विपश्यना के बाद बढ़ेंगी केजरीवाल की मुश्किलें, नई साल पर ED के सामने पेश होंगे मुख्यमंत्री; आज दिल्ली के लिए रवाना
Punjab Latest News पंजाब के होशियारपुर जिले के आनंदगढ़ गांव स्थित विपश्यना मेडिटेशन सेंटर में 19 दिसंबर की रात से साधना कर रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को दिल्ली लौटेंगे। मौसम को देखते हुए वह एक दिन पहले ही होशियारपुर पहुंच गए। शनिवार को केजरीवाल आनंदगढ़ के विपश्यना मेडिटेशन सेंटर से चौहाल पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री भगवंत मान उनका स्वागत करेंगे।
जागरण संवाददाता, होशियारपुर। पंजाब के होशियारपुर जिले के आनंदगढ़ गांव स्थित विपश्यना मेडिटेशन सेंटर में 19 दिसंबर की रात से साधना कर रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को दिल्ली लौटेंगे।
आनंदगढ़ के विपश्यना मेडिटेशन सेंटर से पहुंचेंगे चौहाल
मुख्यमंत्री केजरीवाल को रिसीव करने के लिए सीएम भगवंत मान शुक्रवार को ही चौहाल स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस पहुंच गए। बताते हैं कि मान को 30 दिसंबर को आना था, लेकिन मौसम को देखते हुए वह एक दिन पहले ही होशियारपुर पहुंच गए। शनिवार को केजरीवाल आनंदगढ़ के विपश्यना मेडिटेशन सेंटर से चौहाल पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री भगवंत मान उनका स्वागत करेंगे।
तीन जनवरी को होंगे पेश
इसके बाद हवाई मार्ग से दोनों आदमपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से ही केजरीवाल हवाई मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 21 दिसंबर को तलब किया था। इससे पहले ही केजरीवाल होशियारपुर के विपश्यना मेडिटेशन सेंटर में साधना के लिए चले गए थे। ईडी ने एक बार फिर से केजरीवाल को तीन जनवरी को पेश होने के लिए समन किया है।यह भी पढ़ें- Amritsar Loot: कोलकाता से अमृतसर पहुंचे थे पर्यटक, लुटेरों ने G Pay से लूटे तीन लाख रुपये; नया साल मनाने आए थेयह भी पढ़ें- Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में गोबर और गोमूत्र से बनी देश की पहली चटाई, 54 कारीगरों ने 11 माह में किया तैयार, पीएम मोदी को करेंगे भेंट